Wednesday, November 25, 2009

रेलगाड़ी में बच्चे का जन्म होने के कारण बच्चे के माता-पिता ने उसका नाम पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद के नाम पर 'लालू' रखा।

बिहार के सोनपुर रेल मंडल के देसरी रेलवे स्टेशन पर एक महिला ने सफर के दौरान रेलगाड़ी में अपने बच्चे को जन्म दिया। रेलगाड़ी में बच्चे का जन्म होने के कारण बच्चे के माता-पिता ने उसका नाम पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद के नाम पर 'लालू' रखा। सोनपुर रेल मंडल के जन संपर्क अधिकारी बी. राम ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को 5651 गुवाहाटी-जम्मू एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच में गर्भवती गायत्री देवी अपने पति योगेंद्र प्रसाद के साथ यात्रा कर रही थीं। हाजीपुर से पहले देसरी रेलवे स्टेशन के समीप उन्हें प्रसव पीड़ा हुई और उन्होंने रेलगाड़ी में ही एक बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद देसरी रेलवे स्टेशन पर ही ट्रेन को रोक दिया गया। उन्होंने बताया कि ट्रेन को देसरी स्टेशन पर 15 मिनट तक रोके रखा गया था। गायत्री को देसरी के ही डॉ. अवधेश कुमार की प्राइवेट क्लिनिक में भर्ती कराया गया। जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। ट्रेन में जन्म लेने वाले बच्चे का नाम पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद के नाम पर 'लालू' रखा गया। लालू के पैरंट्स का कहना है कि रेल में बच्चे का जन्म हुआ है इसलिए इससे अच्छा कोई और नाम हो ही नहीं सकता। रेलवे के एक अन्य अधिकारी के मुताबिक गायत्री पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से सारण जा रही थी। पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद सारण संसदीय क्षेत्र से ही सांसद हैं।

No comments: