Tuesday, November 3, 2009

गांधीधाम-बेंगलुरु एक्सप्रेस की 12 बोगियां पटरी उतर गईं।

डोंबिवली में मुसाफिरों से भरी गांधीधाम-बेंगलुरु एक्सप्रेस की 12 बोगियां पटरी उतर गईं। इस हादसे में 12 लोगों के घायल होने की खबर है। ट्रेन में सवार मुसाफिरों के मुताबिक मंगलवार की रात करीब साढ़े बारह बजे अचानक तेज आवाज हुई और ट्रेन के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना के तुरंत बाद सबसे पहले आसपास के लोगों ने यात्रियों की मदद की। लोगों का आरोप है कि घटना की खबर मिलने के बावजूद रेलवे ने हरकत में आने में देरी की और राहत कार्य भी देर से शुरू हुआ।

No comments: