दिल्ली की सीमा लांघकर मेट्रो गुरुवार को शहर में जैसे ही प्रवेश करेगी नोएडा के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ जाएगा। 12 नवंबर 2009 की तारीख को गोल्डन डे के रूप में याद किया जाएगा। नोएडा के सिटिजन पिछले 3 साल से इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह इत्तफाक ही है कि 2 अगस्त 2006 को जब प्रॉजेक्ट की नींव रखी गई थी तब भी गुरुवार था और आज भी गुरुवार है। अंतर इतना है कि सेक्टर-32 के सिटी सेंटर में अमर सिंह की मौजूदगी में प्रॉजेक्ट की नींव रखी गई थी, उसी स्थान पर मायावती मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगी। मुख्यमंत्री मायावती शाम 3 बजे सड़क मार्ग से सिटी सेंटर स्टेशन पहुंचेंगी। वह यहां लगभग एक घंटा बीस मिनट ठहरेंगी। मायावती मेट्रो स्टेशन पर ही प्रेस से बात करेंगी। यूपी में 11 में से 9 सीटें जीतकर पहली बार राजधानी से लगे शहर में आने वाली सीएम से कई अहम घोषणाओं की उम्मीद लगाई जा रही है। मेट्रो प्रॉजेक्ट की कुल लागत 736 करोड़ के करीब है। इसमें से 93 करोड़ की भरपाई डीएमआरसी करेगी। 32 करोड़ लैंड कास्ट के रूप में हैं। बाकी 611 करोड़ की 85 फीसदी कॉस्ट नोएडा ऑथॉरिटी ने वहन की है। 15 फीसदी कॉस्ट केंद्र सरकार वहन करेगी। नोएडा- द्वारका रूट मेट्रो एक नजर में कुल दूरी- 47।4 किलोमीटर कुल स्टेशन- 42 नोएडा ट्रैक की दूरी- 8 किलोमीटर कुल लागत- 736 करोड़
बोलेगा तो: मेट्रो बनी है जनता के पैसे से तो उसका उद्घाटन मायावती या शीला दीक्षित क्यों करेंगी? अब इस उद्घाटन के तमाशे से जनता को बख्श दो। फालतू-फंड का खर्च होगा और वीआईपी मूवमेंट से जनता को बेमतलब की परेशानी होगी। अधिकारी, कर्मचारी सब आवभगत में जुटे रहेंगे और पब्लिक दर-दर भटकेगी। उद्घाटन करना है तो इस रूट का पहला मुसाफिर करे जो अपने पैसे से टिकट खरीद कर मेट्रो में सवार हो रहा हो।
No comments:
Post a Comment