रेल मंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को घोषणा की कि रेलवे पिछले वर्ष मुंबई में हुए आतंकी हमले के शिकार हुए लोगों की स्मृति में एक संग्रहालय बनाया जाएगा। तीन सुपरफास्ट ट्रेनों को शनिवार को हरी झंडी दिखाते हुए बनर्जी ने कहा कि संग्रहालय में उन सभी रेल कर्मचारियों के बारे में जानकारी शामिल की जाएगी, जो हमले के दौरान शहीद हो गए। इसके अलावा उन सुरक्षाकर्मियों, रेल यात्रियों और आम नागरिकों के बारे में भी जानकारी शामिल की जाएगी, जिन्हें हमले के दौरान अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था। रेल मंत्री बनने के बाद अपनी पहली मुंबई यात्रा के दौरान बनर्जी ने मुंबई हमले में शहीद हुए लोगों को अपनी श्रद्धांजलि दी। बनर्जी ने बेहतर, तेज, सुरक्षित और स्वच्छ रेल यात्रा का भी वादा किया। बनर्जी ने इस अवसर पर मुंबई-नागपुर के बीच दुरांतो एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन सप्ताह में रविवार, मंगलवार और गुरुवार को चलेगी। यह ट्रेन 11 घंटे 30 मिनट के भीतर यह दूरी तय करेगी।
Sunday, November 22, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment