भारत भूषण मोडगिल बने मध्य रेलवे के महाप्रबंधक , श्री वर्मा की मिली सौगात, बने पश्चिम रेल के महाप्रबंधक, श्री विवेक सहाय को इलाहाबाद से दिल्ली लाया गया ।
एक ईमानदार, सक्षम तथा भरोसे का महाप्रबंधक आखिर मध्य रेल को मिल ही गया है। बी बी मोडगिल जो अब तक बंगलौर में व्हील एण्ड एक्सल प्लांट में महाप्रबंधकके पद पर आसीन थे उन्हे मुंबई में मध्य रेल कामहाप्रबंधक का कार्यभार सौंपा गया है । यह पद अब इस कारण भी अहम हो गयाहै क्योंकि अभी हाल में सी एस टी स्टेशन पर आतंकियो नेहमला करके मुंबई पर कहर बरपाया था । रेलवे के विकास, सुरक्षा, और अन्य सुरक्षा के उपायों केलिए अभी मध्य रेल को काफी अहमं माना जा रहा है। हम श्री मोडगिल केलिए शुभकामनाएं व्यक्त करते है और आशा करते है कि वह इस चुनोती को सफलता से औरआत्मविशवास के साथ पूरा करेंगे
Monday, December 29, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
धन्यवाद
Post a Comment