Thursday, December 18, 2008

राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक में भाग लेने पधार रहे है श्री अटल

सावधान, कोंकण रेलवे में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक में भाग लेने पधार रहे है श्री रवि
कोंकण रेलवे की राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक में भाग लेने केलिए रेल हिन्दी सलाहकार समिति के सदस्य श्री रवि अटल मुंबई में आ रहे हैं । यह सूचना विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त हुई है ।
श्री अटल के आने से निश्चित रूप में समिति की बैठक में सभी अधिकारी गंभीरता का परिचय देते है और बैठक को वास्तव में संजीदगी के साथ आयोजित करते हैं । यह पता चला है कि कोंकण रेलवे में अभी भी बहुत से कार्य ऐसे है जिनका अनुपालन अभी तक नहीं हुआ है आशा है कि श्री अटल के आने से इस बैठक में काफी मुद्दो पर चर्चा होगी और इस रेलवे में हिन्दी का काम बढेगा । ज्ञातव्य है कि ३ महीने पहले ही इस कार्यालय का निरीक्षण संसदीय राजभाषा समिति ने किया था, और उस समय प्रबंध निदेशक श्री अनुराग मिश्र जी ने इस काम को बढाने को आश्वासन समिति को दिया था ।

No comments: