Saturday, December 20, 2008
मुंबई में मोटरमैन हडताल यात्रियों केलिए खतरनाक
मुंबई में मोटरमैन हडताल यात्रियों केलिए खतरनाक है । मुंबई की जीवनरेखा जाने जानी वाली लोकल ट्रेन जब रूक जाती हैं, तो मुंबई ही रूक जाती है यह सब जानते है , मुंबई में लोकल गाडियां चलाने वाले मोटरमैन लगातारदो दो शिफट मे काम करते हैं अतः निश्चित रूप सेयह मानवाउलंघन का मामला है । प्रशासन को यदि गाडियां चलानी है तो नए पद बनाएऔर भर्ती करे । यदि मोटर मैन इस बारेमें कुछ कहते हैं तो उनके विरूद्ध् विभागीय जांच कराना, जैसा कि मंडलरेल प्रबंधक श्री सी पी शर्माका कथन है, न्यायोचित नहीं है । विभाग को इस बारे में विस्तार से यह सोचना चाहिये कि इस समस्या का स्थाई हल क्या हो सकता है । धमकी देने से किसी पक्षका लाभ होने वाला नहीं है ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment