Thursday, December 25, 2008

विस्फोट का निशाना निश्चित रूप से राजधानी एक्सप्रेस ही थी।

असम में बुधवार को भयानक ट्रेन हादसा उस समय टल गया, जब कारबी आंगलांग जिले में खटखटस्टेशन से कुछ दूर ही रेल पटरी पर जबर्दस्त ब्लास्ट हुआ। ब्लास्ट से कुछ मिनट पहले ही राजधानी एक्सप्रेस गुजरी थी। पुलिस के मुताबिक, खटखटी गांव में विस्फोट रात करीब 1 बजे हुआ। राजधानी एक्सप्रेस नई दिल्ली से तिनसुकिया जा रही थी। ट्रेन जैसे ही खटखटी गांव से गुजरी, पटरी पर विस्फोट हो गया। विस्फोट में रिमोट कंट्रोल का इस्तेमाल किए जाने की आशंका है। विस्फोट से पटरी क्षतिग्रस्त हो गई है। मरम्मत का कार्य आरंभ हो गया है और जल्द ही रेल सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी। अधिकारियों का मानना है कि विस्फोट का निशाना निश्चित रूप से राजधानी एक्सप्रेस ही थी। पुलिस ने आशंका जताई है कि ऑल आदिवासी नैशनल लिबरेशन फ्रंट (एएएनएलए) पर जाहिर किया है।

No comments: