Sunday, December 28, 2008

लौह खनिज से लदी मालगाड़ी से 12 बम बरामद

लौह खनिज से लदी मालगाड़ी से 12 बम बरामद किए गए हैं। यह लौह अयस्क उड़ीसा से यहां मोनेट इस्पात लिमिटेड नाम के स्टील प्लांट में लाया गया था। प्लांट में मालगाड़ी से खनिज उतारते समय छह कंटेनरों में दो-दो बम बरामद हुए। रायपुर रेंज के आईजी वाई. के. एस. ठाकुर के मुताबिक, एक्सपर्ट जांच कर रहे हैं कि बम जिंदा हैं या नहीं। घटना के नक्सली या आतंकवादी पहलू की भी जांच की जा रही है।

No comments: