इंदौर-बिलासपुर (नर्मदा एक्सप्रेस) की जनरल बोगी के
बाथरूम में भेड़ाघाट के पास एक 32 वर्षीय महिला से
दुष्कर्म का मामला सामने आया है। महिला ने होशंगाबाद के बाबई नगर पंचायत के पूर्व
अध्यक्ष भजपा नेता अमृत डहेरिया के खिलाफ आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।
महिला के मुताबिक भाजपा नेता उसे नौकरी दिलाने का
झांसा देकर जबलपुर ला रहा था। घटना सोमवार तड़के तकरीबन साढ़े चार बजे की है। वारदात
के बाद डहेरिया ने दिन भर उसे अपनी निगरानी में रखा। रात में किसी तरह वह उसके
चंगुल से भाग निकली और एसपी ऑफिस पहुंचकर घटना की जानकारी दी। पुलिस उसके बयान
दर्ज कर घटना की जांच में जुटी है। घटना के बाद से आरोपी भाजपा नेता फरार है।
जबलपुर में नौकरी दिलाने की बात कही थी
पीड़ित महिला ने बताया कि वह रायसेन में अपनी चार साल
की बेटी और भाई के साथ रहती है। दो साल पहले उसके पति की मौत हो चुकी है। वह धागा
फैक्टरी में काम कर किसी तरह घर चलाती है। कुछ समय पहले उसकी मुलाकात होशंगाबाद की
बाबई नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता अमृत डहेरिया (50) से
हुई। वह अक्सर उसके घर आता था। डहेरिया ने उसे जबलपुर में नौकरी दिलाने की बात कही
थी। इसी वजह से वह उसके साथ जबलपुर आ रही थी।
मुंह पर हाथ रखकर कहा-चिल्लाई तो जान से
मार दूंगा
एसपी को महिला ने बताया कि वह अमृत के साथ जनरल बोगी
में रात तकरीबन डेढ़ बजे सवार हुई थी। सुबह तकरीबन साढ़े चार बजे वह बाथरूम गई। इसी
बीच किसी ने दरवाजे पर हाथ मारा। उसने दरवाजा खोला तो अमृत अंदर आ गया। चिल्लाने
पर उसने मेरे मुंह पर हाथ रखा और जबरदस्ती करने लगा। मुझे धमकी दी कि चिल्लाई तो
जान से मार दूंगा।
दिन भर निगरानी में रखा, किसी
तरह बचकर भागीः
महिला ने बताया कि दुष्कर्म के बाद डहेरिया उसे कोर्ट
परिसर ले गया और वहां बैठा दिया। एक युवक को उसने निगरानी करने के लिए बैठा दिया।
तकरीबन तीन-चार घंटे बाद मुझे जंगल की तरफ ले गए। इस दौरान निगरानी करने वाला युवक
साथ था। सोमवार की रात को वह किसी तरफ भागकर एसपी ऑफिस पहुंची। वहां से
पुलिसकर्मियों ने उसे महिला थाने भेज दिया।
पीड़िता के भाई को पुलिस ने बुलाया
महिला थाने में युवती के बयान दर्ज किए गए। इसके बाद
मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं पीड़िता के भाई को रायसेन से जबलपुर बुलाया
गया। जीआरपी थाना प्रभारी एमएल बर्मन ने बताया कि अभी तक उन्हें इस मामले की कोई
जानकारी नहीं है। न तो पीड़िता और न ही महिला थाने ने उसने संपर्क किया है।
महिला की शिकायत पर अमृत डहेरिया के
खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
1 comment:
railway police sust he
Post a Comment