Wednesday, September 9, 2015

सिंहस्थ में इस बार बड़ी संख्या में ट्रेनों से श्रद्धालु आएंगे

सिंहस्थ में इस बार बड़ी संख्या में ट्रेनों से श्रद्धालु आएंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए उज्जैन सहित समीप के शहरों में 36 अस्थायी टिकट काउंटर खोले जाएंगे। रेलवे द्वारा की जा रही तैयारियों का मंगलवार को रेलवे के मेला अधिकारी संजय शुक्ला ने जायजा लिया और सिंहस्थ मेला कार्यालय में अधिकारियों से मुलाकात भी की।
सिंहस्थ में आने वाले यात्रियों को रेलवे टिकट बुकिंग की सुविधा ज्यादा से ज्यादा उपलब्ध कराने पर फोकस कर रहा है। अधिकतर यात्री रेल मार्ग से ही आएंगे। मंगलवार को मेलाधिकारी शुक्ला ने उप मेलाधिकारी गोपालचंद्र डाड से सिंहस्थ मेला कार्यालय में मुलाकात की और टिकट काउंटर को लेकर चर्चा की। रेलवे द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली अन्य सुविधाओं को लेकर भी रेलवे और मेला प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित करने पर बात की गई।

इलाहाबाद में हुई भगदड़ की घटना के बाद रेलवे भी भीड़ नियंत्रण को लेकर काफी गंभीर है। शुक्ला ने इसी बात को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने मेला प्रशासन को बताया मुख्य स्टेशन सहित आसपास के स्टेशनों पर कुल 36 अस्थाई टिकट बुकिंग काउंटर खोले जाएंगे। मौजूदा 45 स्थाई काउंटर भी कार्यरत रहेंगे। इससे लोगों को टिकट बुकिंग कराने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने दत्त अखाड़ा क्षेत्र का निरीक्षण भी किया। इस क्षेत्र में रेलवे का अस्थाई कार्यालय खोलने पर विचार चल रहा है।

No comments: