Thursday, September 24, 2015

अहम परियोजनाओं पर कामकाज तेज करने के लिए दबाव

प्रधानमंत्री कार्यालय ने रेल मंत्रालय पर अहम परियोजनाओं पर कामकाज तेज करने के लिए दबाव डाल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इकोनॉमिक विजन में इस सेक्टर की प्राथमिकता को देखते हुए ऐसा किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव नृपेंद्र मिश्रा ने सात सितंबर को रेल मंत्रालय को भेजे पत्र में कुछ मामलों में संतोषजनक स्तर से कम प्रदर्शन का जिक्र किया है। हालांकि, मिश्र ने यह विश्वास भी जताया है कि रेलवे मिनिस्टर सुरेश प्रभु उम्मीदों पर खरे उतरेंगे और रेलवे को विकास के ट्रैक पर ले जाएंगे। प्रभु रेल मंत्री पद के लिए मोदी की पसंद थे।
एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक मिश्र के पत्र में स्टेशन के विकास और हाई-स्पीड सर्विसेज जैसी परियोजनाओं की धीमी प्रगति का जिक्र किया गया है। मिश्र ने कहा है कि ये दोनों ही अहम परियोजनाएं हैं और इनको बेहतर योजना के साथ पूरा किया जाना चाहिए।

मिश्र ने अप्रैल-जून तिमाही में कम बजटीय खर्च पर भी सवाल उठाया है। पीएमओ के प्रवक्ता ने कहा कि इस पत्र का आशय यह नहीं है कि रेल मंत्रालय में चल रहे कामकाज में असंतोष है। रेल मंत्रालय के अधिकारियों ने इस पर कोई टिप्‍पणी करने से इंकार कर दिया।

No comments: