मैनपुरी जिले में आज सुबह ट्रेन की दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई।
इस दुर्घटना में तीन ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि
एक की अस्पताल में मौत हुई है। अभी भी दो घायलों की हालत गंभीर है। इनको आगरा
मेडिकल कालेज रेफर किया गया है।
मैनपुरी के भोगांव थाना क्षेत्र में जमौरा रेलवे क्रासिंग पर आज रेलवे
ट्रैक के बीच में बंद हुई टाटा मैजिक फर्रुखाबाद से शिकोहाबाद जा रही ट्रेन
पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गई। मैनपुरी के औंछा थाना क्षेत्र के गांव तिसाह
निवासी कुछ लोग रिश्तेदारी में भोगांव क्षेत्र में आए थे। आज सुबह दस बजे टाटा
मैजिक से छह लोग वापस गांव जा रहे थे। जमौरा में मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर इनकी
गाड़ी अचानक मैजिक बंद हो गई। लोगों ने धक्का लगाने का प्रयास किया लेकिन वह आगे
नहीं बढ़ी। इसी बीच फर्रुखाबाद पैसेंजर ट्रेन वहां पहुंच गई। ट्रेन की टक्कर से मैजिक
बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे में मैजिक चालक राजन सिंह (30), जलालुद्दीन (35)
व रामौतार (30) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि
तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यहां घायल पुष्पा देवी ने भी दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को आगरा
भेज दिया गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर जिलाधिकारी चंद्रपाल सिंह, एसपी उदय शंकर जायसवाल भी पहुंच गए। घटना के बाद ग्रामीण खासे आक्रोशित
हैं। ग्रामीणों के गुस्से को देखते हुए इस रूट से गुजरने वाली शिकोहाबाद से
फर्रुखाबाद पैसेंजर ट्रेन को फिलहाल रोका गया है। घटनास्थल पर भारी संख्या में
पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
No comments:
Post a Comment