गूगल और भारतीय रेलवे एक साथ मिलकर अगले वर्ष तक 500
स्टेशन पर Wi-fi की सुविधा उपलब्ध करवाएगा। यह घोषणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गूगल के हेडक्वार्टर में की गई।
उन्होंने गूगल को एप्स विकसित करने के लिए प्रेरित किया और कहा की ऐसे एप्स
का निर्माण किया जाए, जो आम आदमी के प्रयोग में आ सके।
इससे पहले गूगल के सीईओ, सीईओ सुंदर पिचाई ने घोषणा की थी कि
शुरुआत में गूगल द्वारा भारत के 100 रेलवे स्टेशनों पर Wi-fi
की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी और बाद में, इसे 400
की संख्या तक बढ़ा दिया जाएगा।
उन्होंने कहा की भारतीय रेलवे का विस्तार काफी अधिक है। यहां 7500 स्टेशन
है,जहां रोजाना 25 मिलियन लोग यात्रा
करते हैं।
No comments:
Post a Comment