Monday, August 18, 2014

ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या

सचेंडी इलाके में एक प्रेमी-प्रेमिका ने शादी के लिए घर वालों के न मानने पर ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या की कोशिश की। घटना में प्रेमिका की मौके पर ही मौत हो गई जबकि प्रेमी को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत नाजुक बताई जाती है। 
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सचेंडी के बांदीपुरवा में रहने वाले नयन (26 साल) और रानी उर्फ रेखा (22 साल) एक दूसरे से प्रेम करते थे। उनके घर वाले उनकी शादी के खिलाफ थे। इससे नाराज प्रेमी-प्रेमिका शनिवार सुबह करीब दस बजे बांदीपुरवा के आगे स्थित रेलवे लाइन पर ट्रेन के सामने कूद गए।

इससे प्रेमिका रानी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि प्रेमी नयन बुरी तरह से घायल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल नयन को अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी हालत चिंताजनक बताई जाती है। रानी के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। पुलिस दोनों के घर वालों से पूछताछ कर रही है।

No comments: