नवी मुंबई मेट्रोरेल को साल 2016 तक
की डेडलाईन तक पूर्ण करने के लिए सिडको ने कमर कस ली है। इसके लिए सिडको के शीर्ष
अधिकारियों का दल मेट्रो रेल प्रॉजेक्ट से जुड़ी टीम के साथ काम की रफ्तार बढ़ा दी
है। इसके पहले चरण में सीबीडी बेलापुर से पेंधर तक का काम तेजी से किया जा रहा है।
इस कार्य का निरीक्षण दौरा करते हुए सिडको चेयरमैन प्रमोद हिंदूराव ने कहा कि
प्रस्तावित एयरपोर्ट के साथ-साथ नवी मुंबई का यह दूसरा सबसे महत्वाकांक्षी मेट्रो
रेल प्रॉजेक्ट अत्यंत उपयोगी और आकर्षक लैंडमार्क साबित होने वाला है। प्रमोद
हिंदूराव का यह निरीक्षण दौरा बेलापुर से शुरू हुआ और खारघर के सेंट्रल पार्क तक
चला। युद्धस्तर पर पूरे किये जा रहे इस प्रॉजेक्ट के पहले चरण के लिए मंजूर
हुए 2800 करोड़ रुपये में से 2200 करोड़ का काम किया जा रहा है। शेष बचे रुपये से जुड़े कार्यों को भी जल्द
शुरू किए जाने की तैयारी है। मेट्रो रेल की संपूर्ण सुरक्षा हेतु सिक्युरिटी
गार्डों की नियुक्ति के साथ ही समूचे मेट्रो रेल नेटवर्क क्षेत्र को सीसीटीवी
कैमरों की जद में लाया जाने वाला है। इस प्रथम चरण के निर्माण में कुल 11 मेट्रो स्टेशनों का निर्माण किया जा रहा है। ये सभी निवासी क्षेत्रों
के पास होंगे और सिडको इन सभी का व्यावसायिक उपयोग करने की भी तैयारी में है। नवी
मुंबई मेट्रो रूट के मार्ग में नैशनल हाइवेज, रेलवेज व
ओवरहेड हाइटेंशन इलेक्ट्रिक लाइन भी गुजरी है। इन सभी विभागों से आवश्यक मंजूरी और
सहकार्य लेने के लिए सिडको इन सभी से लगातार संपर्क में है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment