मध्य रेलवे ने सीएसटी-करमाली के बीच एक जोड़ी शताब्दी टाइप की स्पेशल
गाड़ियां चलाने का निर्णय किया है। जिसके तहत गाड़ी संख्या 02001
छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से 15 अगस्त को 05.00
बजे प्रस्थान कर उसी दिन 16.30 बजे
करमाली पहुंचेगी। 16 अगस्त को गाड़ी संख्या 02002 करमाली से 06.00 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 17.50
बजे छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पहुंचेगी। इस गाड़ी में एक
वातानुकूलित कुर्सीयान, 6 वातानुकूलित कुर्सीयान एवं 2
जनरेटर सहित गार्ड ब्रेक वैन का समावेश होगा। जिसे दादर, ठाणे, पनवेल, रोहा,
खेड, चिपलुन, रत्नगिरी,
कुडाल एवं थिविम स्टेशनों पर हॉल्ट दिया जाएगा।
Thursday, August 14, 2014
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment