रेलवे पुलिस ने एक
व्यक्ति को अरेस्ट कर उसके पास से 75 जिन्दा कछुए बरामद किए हैं। इन कछुओं को तस्करी कर कोलकाता ले जाया जा
रहा था। गिरफ्त में आया व्यक्ति ट्रेन से कोलकाता जाने की तैयारी में था और उसने यहां
शुक्लागंज से कछुए खरीदे थे। रेलवे पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि गुरुवार शाम
रेलवे पुलिस गश्त पर थी। उस दौरान एक युवक को एक बड़े बोरे के साथ रेलवे स्टेशन पर
देखा गया। बोरे में कुछ हलचल होते देख पुलिस को उस पर शक हुआ। जब उससे बोरा खोलने
को कहा गया तो वह आनकानी करने लगा। पुलिस ने जबरन बोरा खुलवाया तो उसमें 75
जिन्दा कछुए मिले।
पूछताछ में इस व्यक्ति ने खुद को कोलकाता निवासी किशनपाल बताया। उसने बताया कि वह शुक्लागंज में गंगा किनारे कछुआ बेचने वालों से 30 रुपए प्रति कछुआ लेता है और इन्हें कोलकाता में 100 रुपए के हिसाब से बेच देता है। वह यह काम काफी समय से कर रहा था। कोलकाता में जिंदा कछुओं की काफी मांग रहती है और इनका इस्तेमाल कुछ दवाएं बनाने में किया जाता है।
पुलिस ने कछुओं को वन विभाग के हवाले कर दिया है और किशन से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह कहां से और किन लोगों से कछुए लेकर कोलकाता जाता है।
पूछताछ में इस व्यक्ति ने खुद को कोलकाता निवासी किशनपाल बताया। उसने बताया कि वह शुक्लागंज में गंगा किनारे कछुआ बेचने वालों से 30 रुपए प्रति कछुआ लेता है और इन्हें कोलकाता में 100 रुपए के हिसाब से बेच देता है। वह यह काम काफी समय से कर रहा था। कोलकाता में जिंदा कछुओं की काफी मांग रहती है और इनका इस्तेमाल कुछ दवाएं बनाने में किया जाता है।
पुलिस ने कछुओं को वन विभाग के हवाले कर दिया है और किशन से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह कहां से और किन लोगों से कछुए लेकर कोलकाता जाता है।
No comments:
Post a Comment