Saturday, August 16, 2014

वेटिंग रूम महज दिखावा



साहिबाबाद रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए बना वेटिंग रूम महज दिखावा बनकर रह गया है। यहां बुनियादी सुविधाओं का अभाव है, इसकी वजह से यात्रियों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। दरअसल, इस रेलवे स्टेशन में एंट्री करने के लिए महज एक ही गेट है। जिसे रेल अफसरों ने वेटिंग रूम का नाम दे रखा है। इसमें यात्रियों के बैठने के लिए एक बेंच तक नहीं है और न पेयजल की सुविधा है। ऐसे में यहां आने वाले यात्रियों को जमीन पर बैठकर ही ट्रेनों का इंतजार करना पड़ता है। सबसे ज्यादा यात्रियों की मुसीबत तब बढ़ती है जब कोई ट्रेन आने या जाने वाली होती है, क्योंकि इसी वेटिंग रूम से यात्री स्टेशन के अंदर व बाहर निकलते हैं। स्टेशन अधीक्षक एन.पी. मलिक के मुताबिक रेलवे स्टेशन को बुनियादी सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। इस बाबत काम भी शुरू हो चुका है। 

No comments: