Saturday, August 30, 2014

भारतीय रेल ने मानवता की - एक नई मिसाल पेश

भारतीय रेल ने मानवता की एक नई मिसाल पेश की है। घटना बिहार की है, जब एक एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रही है गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा हुई, तो बिना स्टॉप के ही ट्रेन को रोका गया और महिला को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की गई। रेलवे की तत्परता की वजह से समय रहते न सिर्फ महिला को उचित इलाज मिला, बल्कि वह एक स्वस्थ बच्ची की मां भी बनी। 
महिला अजमेर-किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस ट्रेन के एस 6 कोच में सफर कर रही थी। जब प्रसव पीड़ा महिला के बर्दाश्त से बाहर हो गई, तो ट्रेन के गार्ड ने सोनपुर कंट्रोल रूम को अलर्ट भेजा। गार्ड ने अलर्ट में बताया कि महिला को तुरंत मेडिकल सहायता उपलब्ध कराना जरूरी है। गार्ड के अलर्ट के बाद ट्रेन को दिघवारा स्टेशन पर रोक दिया गया। जबकि इस ट्रेन का स्टॉपेज दिघवारा में नहीं है। ईस्ट सेंट्रल रेलवे के सोनपुर डिवीजन के डीसीएम बीएनपी वर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मानवता के तकाजे पर ट्रेन रोकी गई।
 

डीसीएम ने बताया कि ट्रेन को बिना शेड्यूल के ही छपरा और सोनपुर जंक्शन के बीच दिघवारा स्टेशन पर रोका गया। ट्रेन इस स्टेशन पर 23 मिनट तक रुकी रही। उन्होंने बताया कि ट्रेन जल्द से जल्द दिघवारा स्टेशन पहुंच सके, इसके लिए उसके रूट को खाली रखा गया। दिघवारा स्टेशन पर पहले से ही एक डॉक्टर और नर्स मौजूद थे। ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही महिला को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। महिला ने वहां एक बच्ची को जन्म दिया। 
महिला का नाम नवरोज बेगम और उसके पति का नाम अंजर आलम है। सूत्रों ने बताया कि दोनों बिहार के कोचाधमन के निवासी हैं। महिला का पति अजमेर में स्क्रैप डीलर है और वह अपनी पत्नी के साथ गांव जा रहा था। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि महिला और उसकी बच्ची दोनों ही स्वस्थ हैं।

पिछले साल के गणेशोत्सव की अपेक्षा यह सेवा करीब 20 फीसदी अधिक

मुंबई से कोंकण क्षेत्र में जाने वाले नागरिकों की जबरदस्त भीड़ को देखते हुए कोंकण रेलवे 214 विशेष रेलगाड़ियां चला रही है। पिछले साल के गणेशोत्सव की अपेक्षा यह सेवा करीब 20 फीसदी अधिक है। कोंकण रेलवे 130 विशेष आरक्षित व 46 प्रीमियम आरक्षित गाड़ियां भी चला रही है, जिसमें 20 डबल-डेकर गाड़ियां भी शामिल हैं। इस साल की अतिरिक्त सेवाओं में अचानक यात्रा का प्लान बनाने वाले यात्रियों के लिए कोंकण रेलवे द्वारा 38 अनारक्षित (अन-रिजर्व्ड) गाड़ियां भी चला रहा है। ये अनारक्षित रेलगाड़ियां सावंतवाडी-दादर व रत्नागिरी-एलटीटी (कुर्ला टर्मिनस) के बीच चलाई जा रही हैं।
इतनी बड़ी संख्या में ट्रेन चलाए जाने के साथ ही इनमें यात्रा करने वाले सभी यात्रियों की सुरक्षा के लिए कोंकण रेलवे ने RPF के साथ ही RPSF की कंपनी भी तैनात की है। इनकी सहायता के लिए स्थानीय स्तरों पर होमगार्ड व पुलिसबल को तैयार रहने के लिए उनके वरिष्ठ अधिकारियों से निवेदन किया जा चुका है। खेड, चिपलूण, रत्नागिरी, कणकवली आदि स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
कोंकण रेलवे द्वारा यात्रा के दौरान यात्रियों के बीमार पड़ने की स्थिति में कोंकण रेल रूट के खेड, चिपलूण, रत्नागिरी, कणकवली, कुडाल आदि स्टेशनों पर आपातकालीन मेडिकल सुविधा देने के लिए मेडिकल किट के साथ प्रशिक्षित कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए रत्नागिरी स्टेशन पर एक विशेष फॉर्मा काउंटर खोला गया है। यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए सभी स्टेशनों पर मौजूद फूडस्टॉल चालकों को अतिरिक्त मात्रा में खाद्यपदार्थ अपने-अपने काउंटरों पर तैयार रखने के निर्देश दे दिए गए हैं।

Thursday, August 28, 2014

लोकल ट्रेन में सफर कर महिलाओं की सुरक्षा

शहर में महिलाओं की सुरक्षा के भले ही तमाम दावे किए जाते हों लेकिन हकीकत दावों से कोसों दूर है। बस, सड़क, मार्केट के साथ ही ट्रेन में भी महिलाएं सेफ नहीं हैं। लोकल ट्रेन में सफर कर महिलाओं की सुरक्षा का जायजा  : 
बुधवार को 8 बजकर 25 मिनट पर मैं ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंची। सबसे पहले मैं एनआईटी की ओर बने काउंटर पर टिकट लेने गई। टिकट लेने के बाद मैं प्लैटफॉर्म नंबर 1 पर पहुंची तो पता चला पलवल से चलकर गाजियाबाद की ओर जाने वाली ट्रेन प्लैटफॉर्म नंबर दो पर आएगी। उसके बाद मैं पुल से प्लैटफॉर्म नंबर दो जा ही रही थी कि कुछ लड़कों ने कमेंट करना शुरू कर दिया। ट्रेन लेट होने की वजह से मैं पुल के ऊपर ही साइड में खड़ी हो गई। जो लड़के प्लैटफॉर्म पर खड़े थे, वे भी पुल के ऊपर आकर कमेंट करने लगे। करीब 9 बजकर 3 मिनट पर गाजियाबाद जाने वाली ट्रेन आई। ट्रेन रुकने के बाद जैसे तैसे मैं महिला डिब्बे में चढ़ गई। कई लड़के भी महिला कोच में चढ़ गए। ट्रेन चलने के बाद वे महिला डिब्बे के गेट पर ही खड़े हो गए। वे लड़कियों को देखकर कमेंट कर रहे थे। 9 बजकर 15 मिनट पर ट्रेन तुगलकाबाद स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन चलते ही लड़कों ने जोर जोर से हूटिंग शुरू कर दी। ट्रेन 9 बजकर 25 मिनट पर ओखला रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई और मैं उतर गई।
 
करीब साढ़े 9 बजे मैं ओखला के रेलवे स्टेशन के प्लैटफॉर्म नंबर दो से पुल के जरिए प्लैटफॉर्म तीन पर पहुंची। पुल की सीढ़ियों पर बैठे कुछ युवक आने जाने वाली लड़की को देखकर कमेंट कर रहे थे। ओखला रेलवे स्टेशन कोई पुलिसकर्मी नहीं था। करीब 9 बजकर 40 मिनट पर ओल्ड फरीदाबाद जाने वाली ट्रेन आ गई। इस महिला डिब्बे की बजाए जनरल डिब्बे मैं बैठ गई। ट्रेन में मेरे पीछे कुछ युवक चढ़ गए। मैं खिड़की वाली सीट पर जाकर बैठ गई। पूरा डिब्बा खाली होने के बावजूद वे लड़के मेरी वाली सीट पर ही बैठने के लिए आ गए। एक लड़का मुझे पूछने लगा कि आप जॉब करती हो या कॉलेज में पढ़ाई। मैंने उन्हें अनसुना कर दिया। तुगलकाबाद तक वे लड़के कमेंट करते रहे। 9 बजकर 53 मिनट पर ट्रेन तुगलकाबाद स्टेशन पर पहुंच गई। एक मिनट के बाद जब ट्रेन चलने लगी तो उन लड़कों ने फिर कमेंट करना शुरू कर दिया। इस पूरे सफर के दौरान मुझे कोई पुलिसकर्मी नहीं दिखा। करीब 10 बजकर 7 मिनट पर ट्रेन ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंची और मैं ट्रेन से उतर गई।

ऐसी शिकायतें पहले भी  चुकी हैं। इनको देखते हुए मैंने महिला कॉन्स्टेबल की मांग की है। उम्मीद है कि जल्दही दो से तीन महिला कॉन्स्टेबल मिल जाएंगी। उन्हें सादी वर्दी में मनचलों को पकड़ने के लिए तैनात कियाजाएगा। 

Monday, August 25, 2014

कोंकण रेलवे रूट पर पूरी रेलसेवा ठप

कोंकण रेलवे रूट पर रविवार सुबह एक मालगाड़ी के सात डिब्बे पटरी से उतर जाने से पूरी रेलसेवा ठप पड़ गई है। इसके चलते कई यात्री ट्रेनों को रद करना पड़ा, जबकि कई गाड़ियों का रूट बदलकर चलाया गया। इस दुर्घटना के चलते हुए कई ट्रेनों की समय सारणी में बदलाव भी किया गया।
कोंकण रेलवे के अनुसार रविवार की सुबह करीब 06.30 बजे वीर व करंजाडी रेलवे स्टेशनों के बीच जा रही एक मालगाड़ी के सात डिब्बे पटरी से उतर गए। इसकी तत्काल सूचना दे दी गई और दोनों तरफ से आने-जाने वाली गाड़ियों को जहां का तहां रोक दिया गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए। साथ ही पटरी से उतरे डिब्बों को हटाने के लिए एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन (ART) व एक्सीडेंट रिलीफ मेडिकल वैन (ARMV) भी तत्काल सुबह ही रवाना कर दी गई थीं।
खबर लिखे जाने तक अपनी क्षमता से करीब 150 फीसदी से अधिक की ट्रैफिक सेवा देने वाली कोंकण रेलवे रूट को जल्द से जल्द खोलने के प्रयास युद्ध स्तर पर जारी थे। गाड़ियां जो बीच रास्ते अटकीं एसी डबल डेकर प्रीमियम एक्सप्रेस और दिवा-सावंतवाड़ी पैसेंजर ट्रेन पनवेल स्टेशन पर रोकी गई। रत्नागिरी-दादर पैसेंजर ट्रेन को भोके स्टेशन से वापस रत्नागिरी स्टेशन भेजी गई। मंगला एक्सप्रेस ट्रेन को रत्नागिरी स्टेशन पर ही रोकी गई। कोयंबतूर-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन को कणकवली स्टेशन पर रोकी गई। केरल संपर्कक्रांति एक्सप्रेस को आडवली स्टेशन पर रोकी गई। नेत्रावती-एर्नाकुलम को सिंधुदुर्ग स्टेशन पर रोकी गई है।
इस बारे में कोंकण रेलवे का कहना है कि मंगला एक्सप्रेस ट्रेन और केरल संपर्कक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों के लिए ट्रांसशिपमेंट की सुविधा दी गई है। दोनों दिशाओं की करीब 20 गाड़ियों को रद कर दिया गया, और 7 गाड़ियों की दिशाएं बदल दी गई हैं। इस घटना के संदर्भ में किसी भी जानकारी या पूछताछ के लिए 022-27587938 और 022-27587939 नंबर पर फोन किया जा सकता है।

Friday, August 22, 2014

राजधानी एक्सप्रेस में कथित तौर पर एक लड़की से छेड़छाड़

डिब्रूगढ़-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में कथित तौर पर एक लड़की से छेड़छाड़ के मामले में एक सैन्यकर्मी को असम में गिरफ्तार किया गया। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि 17 वर्षीय लड़की अपने चाचा के साथ थ्री टीयर एसी कंपार्टमेंट में थी। 
राजधानी एक्सप्रेस जब लुमडींग और चाम्परमुख स्टेशन के आसपास से गुजर रही थी, तब सुबह के करीब चार बजे सैन्यकर्मी द्वारा छेड़छाड़ का प्रयास करने पर लड़की शोर ने मचाया। उन्होंने कहा कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने आरोपी को तुरंत पकड़ लिया और उसे गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर राजकीय रेल पुलिस को सौंप दिया। प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी का नाम कुलविंदर सिंह है और वह सेना के अमीनगांव कैंप में सैन्य अभियंता सेवा में कार्यरत है।

Wednesday, August 20, 2014

एम. विश्वेश्वरैया और दुर्गाबाई देशमुख के नाम पर भी स्टेशन का नाम रखा जाए।

शहरी विकास मंत्रालय ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से कहा है कि जिन मेट्रो स्टेशनों के नाम से पैसेंजर गुमराह हो रहे हैं, उनके नाम बदलने पर विचार किया जाए। शहरी विकास मंत्रालय में हुई बैठक के दौरान कई सांसदों ने इस ओर ध्यान दिलाया। उनका कहना था कि कई जगह स्टेशन का नाम सुनकर पैसेंजर उतर जाते हैं लेकिन पता चलता है कि स्टेशन के नाम वाली कॉलोनी तो स्टेशन से दो तीन किमी की दूरी पर है। ऐसे में पैसेंजरों को बड़ी दिक्कत होती है। शहरी विकास मंत्री ने दिल्ली मेट्रो से कहा है कि वह इस बारे में पता लगाए और फिर इन स्टेशनों के नाम बदलने पर विचार करे।
बैठक में दिल्ली मेट्रो से यह भी कहा गया है कि दिल्ली मेट्रो के स्टेशनों के नाम जानी मानी हस्तियों के नाम पर रखने पर भी विचार करे। बैठक में सुझाव दिया गया कि एम. विश्वेश्वरैया और दुर्गाबाई देशमुख के नाम पर भी स्टेशन का नाम रखा जाए। इसके अलावा दिल्ली मेट्रो, नरेला, कुतुबगढ़ और कोंडली तक मेट्रो लाइन बिछाने के लिए भी सर्वे करे। 

Monday, August 18, 2014

ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या

सचेंडी इलाके में एक प्रेमी-प्रेमिका ने शादी के लिए घर वालों के न मानने पर ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या की कोशिश की। घटना में प्रेमिका की मौके पर ही मौत हो गई जबकि प्रेमी को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत नाजुक बताई जाती है। 
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सचेंडी के बांदीपुरवा में रहने वाले नयन (26 साल) और रानी उर्फ रेखा (22 साल) एक दूसरे से प्रेम करते थे। उनके घर वाले उनकी शादी के खिलाफ थे। इससे नाराज प्रेमी-प्रेमिका शनिवार सुबह करीब दस बजे बांदीपुरवा के आगे स्थित रेलवे लाइन पर ट्रेन के सामने कूद गए।

इससे प्रेमिका रानी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि प्रेमी नयन बुरी तरह से घायल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल नयन को अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी हालत चिंताजनक बताई जाती है। रानी के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। पुलिस दोनों के घर वालों से पूछताछ कर रही है।

Saturday, August 16, 2014

वेटिंग रूम महज दिखावा



साहिबाबाद रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए बना वेटिंग रूम महज दिखावा बनकर रह गया है। यहां बुनियादी सुविधाओं का अभाव है, इसकी वजह से यात्रियों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। दरअसल, इस रेलवे स्टेशन में एंट्री करने के लिए महज एक ही गेट है। जिसे रेल अफसरों ने वेटिंग रूम का नाम दे रखा है। इसमें यात्रियों के बैठने के लिए एक बेंच तक नहीं है और न पेयजल की सुविधा है। ऐसे में यहां आने वाले यात्रियों को जमीन पर बैठकर ही ट्रेनों का इंतजार करना पड़ता है। सबसे ज्यादा यात्रियों की मुसीबत तब बढ़ती है जब कोई ट्रेन आने या जाने वाली होती है, क्योंकि इसी वेटिंग रूम से यात्री स्टेशन के अंदर व बाहर निकलते हैं। स्टेशन अधीक्षक एन.पी. मलिक के मुताबिक रेलवे स्टेशन को बुनियादी सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। इस बाबत काम भी शुरू हो चुका है। 

Thursday, August 14, 2014

सीएसटी-करमाली के बीच एक जोड़ी शताब्दी

मध्य रेलवे ने सीएसटी-करमाली के बीच एक जोड़ी शताब्दी टाइप की स्पेशल गाड़ियां चलाने का निर्णय किया है। जिसके तहत गाड़ी संख्या 02001 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से 15 अगस्त को 05.00 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 16.30 बजे करमाली पहुंचेगी। 16 अगस्त को गाड़ी संख्या 02002 करमाली से 06.00 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 17.50 बजे छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पहुंचेगी। इस गाड़ी में एक वातानुकूलित कुर्सीयान, 6 वातानुकूलित कुर्सीयान एवं 2 जनरेटर सहित गार्ड ब्रेक वैन का समावेश होगा। जिसे दादर, ठाणे, पनवेल, रोहा, खेड, चिपलुन, रत्नगिरी, कुडाल एवं थिविम स्टेशनों पर हॉल्ट दिया जाएगा। 

Wednesday, August 13, 2014

शताब्दी एक्सप्रेस पकड़ना आसान

फरीदाबाद के लोगों के लिए शताब्दी एक्सप्रेस पकड़ना आसान हो जाएगा। इसके लिए महंगे संसाधनों से उन्हें नई दिल्ली स्टेशन पहुंचने की जहमत नहीं उठानी होगी। रेलवे फरीदाबाद के यात्रियों को जो नई मेमू सर्विस देने जा रहा है, उस ट्रेन की टाइमिंग इस हिसाब से तैयार की जा रही है जिससे कि सुबह के समय नई दिल्ली से विभिन्न महत्वपूर्ण शहरों के लिए चलने वाली सभी शताब्दी एक्सप्रेस को आसानी से पकड़ा जा सके। ऐसे में रेलवे पलवल से मेमू सर्विस को अर्ली मॉर्निंग शुरू करने पर विचार कर रहा है। मेमू सर्विस को रेलवे की ओर से पहचान दे दी गई है। ट्रेन नंबर 64167 पलवल से अलीगढ़ के लिए व 64168 अलीगढ़ से पलवल के दिशा में जाने के लिए ट्रेन की पहचान होगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन का टाइम टेबल 1 सितंबर को औपचारिक तौर पर जारी कर दिया जाएगा। टाइम टेबल यात्रियों की सहूलियत के अनुसार ही तैयार किया जा रहा है। 
सुबह 3:50 बजे पलवल से रवाना होगी मेमू !
 सूत्रों के अनुसार अभी तक की प्लानिंग के तहत यह ट्रेन पलवल से अलीगढ़ के लिए सुबह 3:50 बजे रवाना होगी और नई दिल्ली सुबह 5:20 बजे पहुंचेगी। नई दिल्ली स्टेशन पर 20 मिनट के हॉल्ट के बाद 5:40 बजे अलगीढ़ के लिए रवाना होगी और अलीगढ़ सुबह 10:00 बजे पहुंचेगी। वहीं रात के समय पलवल की ओर आने वाली हजारों दैनिक यात्रियों को भी लाभ पहुंचाने की तैयार की गई है। जिसके तहत वापसी में यह ट्रेन अलीगढ़ से शाम को 4:30 बजे पलवल के लिए रवाना होगी जिसके बाद रात 8:45 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी 15 मिनट के हॉल्ट के बाद रात 9:00 बजे पलवल के लिए रवाना होगी जिसके बाद 10:30 बजे पलवल पहुंचेगी। 
पकड़े सकेंगे भोपाल शताब्दी
 
सभी शताब्दी जैसी लग्जरी ट्रेन नई-दिल्ली से ही रवाना होती है। फरीदाबाद के पास न ही शताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव और न ही शताब्दी एक्सप्रे को पकड़ने के लिए लोकल सर्विस। पलवल से नई दिल्ली के लिए पहली सर्विस सुबह 6:00 बजे शुरू होती है। जो नई दिल्ली 7:20 बजे पहुंचती है। जबकि भोपाल शताब्दी का नई दिल्ली से रवाना होने का समय सुबह 6:00 बजे है। ऐसे में अभी तक शताब्दी पकड़ने के लिए फरीदाबाद के लोगों को मंहगे संसाधनों का इस्तेमाल करना पड़ता है। चूंकि मेमू सर्विस के नई दिल्ली पहुंचने का समय 5:20 बजे है तो ऐसे में मेमू सर्विस से शताब्दी एक्सप्रेस को पकड़ना बेहद आसान और सस्ता हो जाएगा।
 

नई दिल्ली से विभिन्न शहरों के लिए चलने वाली शताब्दी  उनका समय  शताब्दी समय 
भोपाल
 शताब्दी सुबह 6:00 बजे 
लखनऊ
 शताब्दी 6:15 बजे 
देहरादून
 शताब्दी 6:50 बजे 
अजमेर
 शताब्दी 6:05 बजे 
अमृतसर
 शताब्दी 7:20 बजे 
कालका
 शताब्दी 7:40 बजे 
मोगा
 शताब्दी 7:00 बजे 
लुधियाना
 शताब्दी 7:00 बजे 
नॉर्दर्न
 रेलवे के सीपीआरओ नीरज शर्मा का कहना है कि रेलवे की नई समय सारिणी का औपचारिक ऐलान 1सितंबर को किया जाएगा। नई ट्रेनों का समय यात्रियों से मिले सुझाव और उनकी सहूलियत के अनुसार कियाजाता है। 

Tuesday, August 12, 2014

रेलवे पुलिस ने एक व्यक्ति को अरेस्ट कर उसके पास से 75 जिन्दा कछुए बरामद किए

रेलवे पुलिस ने एक व्यक्ति को अरेस्ट कर उसके पास से 75 जिन्दा कछुए बरामद किए हैं। इन कछुओं को तस्करी कर कोलकाता ले जाया जा रहा था। गिरफ्त में आया व्यक्ति ट्रेन से कोलकाता जाने की तैयारी में था और उसने यहां शुक्लागंज से कछुए खरीदे थे। रेलवे पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि गुरुवार शाम रेलवे पुलिस गश्त पर थी। उस दौरान एक युवक को एक बड़े बोरे के साथ रेलवे स्टेशन पर देखा गया। बोरे में कुछ हलचल होते देख पुलिस को उस पर शक हुआ। जब उससे बोरा खोलने को कहा गया तो वह आनकानी करने लगा। पुलिस ने जबरन बोरा खुलवाया तो उसमें 75 जिन्दा कछुए मिले।
पूछताछ में इस व्यक्ति ने खुद को कोलकाता निवासी किशनपाल बताया। उसने बताया कि वह शुक्लागंज में गंगा किनारे कछुआ बेचने वालों से 30 रुपए प्रति कछुआ लेता है और इन्हें कोलकाता में 100 रुपए के हिसाब से बेच देता है। वह यह काम काफी समय से कर रहा था। कोलकाता में जिंदा कछुओं की काफी मांग रहती है और इनका इस्तेमाल कुछ दवाएं बनाने में किया जाता है।
पुलिस ने कछुओं को वन विभाग के हवाले कर दिया है और किशन से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह कहां से और किन लोगों से कछुए लेकर कोलकाता जाता है।

Monday, August 11, 2014

दादर तथा बोरिवली के बीच बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ अभियान

वेस्टर्न रेलवे के मुंबई सेंट्रल मंडल द्वारा दादर तथा बोरिवली के बीच बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान केवल दादर स्टेशन पर ही 36 घंटे तक चली जांच में 4119 यात्रियों को बिना टिकट पकड़ा गया, और जुर्माने के रूप में 9.40 लाख रूपए वसूले गए।
इस विशेष अभियान में 316 टिकट चेकिंग कर्मचारी तथा 32 आरपीएफ कर्मी शामिल थे। इस संबंध में पश्चिम रेलवे ने बताया कि अधिकृत टिकट धारी यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर इस तरह की चेकिंग आगे भी की जाती रहेगी।
 

Friday, August 8, 2014

केवल दादर स्टेशन पर ही 36 घंटे तक चली जांच में 4119 यात्रियों को बिना टिकट पकड़ा

वेस्टर्न रेलवे के मुंबई सेंट्रल मंडल द्वारा दादर तथा बोरिवली के बीच बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान केवल दादर स्टेशन पर ही 36 घंटे तक चली जांच में 4119 यात्रियों को बिना टिकट पकड़ा गया, और जुर्माने के रूप में 9.40 लाख रूपए वसूले गए।
इस विशेष अभियान में 316 टिकट चेकिंग कर्मचारी तथा 32 आरपीएफ कर्मी शामिल थे। इस संबंध में पश्चिम रेलवे ने बताया कि अधिकृत टिकट धारी यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर इस तरह की चेकिंग आगे भी की जाती रहेगी। 

Wednesday, August 6, 2014

मेट्रोरेल को साल 2016 तक की डेडलाईन तक पूर्ण करने के लिए सिडको ने कमर कस ली

नवी मुंबई मेट्रोरेल को साल 2016 तक की डेडलाईन तक पूर्ण करने के लिए सिडको ने कमर कस ली है। इसके लिए सिडको के शीर्ष अधिकारियों का दल मेट्रो रेल प्रॉजेक्ट से जुड़ी टीम के साथ काम की रफ्तार बढ़ा दी है। इसके पहले चरण में सीबीडी बेलापुर से पेंधर तक का काम तेजी से किया जा रहा है। इस कार्य का निरीक्षण दौरा करते हुए सिडको चेयरमैन प्रमोद हिंदूराव ने कहा कि प्रस्तावित एयरपोर्ट के साथ-साथ नवी मुंबई का यह दूसरा सबसे महत्वाकांक्षी मेट्रो रेल प्रॉजेक्ट अत्यंत उपयोगी और आकर्षक लैंडमार्क साबित होने वाला है। प्रमोद हिंदूराव का यह निरीक्षण दौरा बेलापुर से शुरू हुआ और खारघर के सेंट्रल पार्क तक चला। युद्धस्तर पर पूरे किये जा रहे इस प्रॉजेक्ट के पहले चरण के लिए मंजूर हुए 2800 करोड़ रुपये में से 2200 करोड़ का काम किया जा रहा है। शेष बचे रुपये से जुड़े कार्यों को भी जल्द शुरू किए जाने की तैयारी है। मेट्रो रेल की संपूर्ण सुरक्षा हेतु सिक्युरिटी गार्डों की नियुक्ति के साथ ही समूचे मेट्रो रेल नेटवर्क क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरों की जद में लाया जाने वाला है। इस प्रथम चरण के निर्माण में कुल 11 मेट्रो स्टेशनों का निर्माण किया जा रहा है। ये सभी निवासी क्षेत्रों के पास होंगे और सिडको इन सभी का व्यावसायिक उपयोग करने की भी तैयारी में है। नवी मुंबई मेट्रो रूट के मार्ग में नैशनल हाइवेज, रेलवेज व ओवरहेड हाइटेंशन इलेक्ट्रिक लाइन भी गुजरी है। इन सभी विभागों से आवश्यक मंजूरी और सहकार्य लेने के लिए सिडको इन सभी से लगातार संपर्क में है। 

Monday, August 4, 2014

रेलगाड़ी की चपेट में आने से 40 साल के एक व्यक्ति की मौत

अंबाला-अमृतसर रेलमार्ग पर एक रेलगाड़ी की चपेट में आने से 40 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान सेक्टर 8 की समीप बनी झुग्गी झोपड़ी के रहने वाले कश्मीरी लाल के रूप में की गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर वारिसों को सौप दिया है।