Monday, June 17, 2013

कोसीकलां पैसेंजर को देख नहीं होगा कंफ्यूजन

 यात्रियों को हो रही कंफ्यूजन की शिकयत मिलने पर रेलवे ने कोसीकलां पैसेंजर पर लगे पुराने इंडिकेशन बोर्ड को सही करने का काम शुरू कर दिया है। दिल्ली डिविजन ने अब बोर्ड पर कोसीकलां स्टेशन का नाम भी अंकित कर दिया। दिल्ली डिविजन के अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल कुछ बोर्ड पर कोसीकलां स्टेशन का नाम अंकित किया गया है। धीरे-धीरे सभी बोर्ड पर कोसीकलां स्टेशन का नाम अंकित कर दिया जाएगा। 1 जुलाई 2009 को रोहतक-रेवाड़ी-बुलंदशहर पैंसेजर का विस्तार कर हजरत निजामुद्दीन-कोसीकलां पैसेंजर बनाया गया था। तब से लेकर अब तक यह ट्रेन पुराने बोर्ड के साथ चल रही थी। जब ट्रेन फरीदाबाद पहुंचती है तो यात्री बोर्ड पर लिखे गंतव्य स्थान को लेकर भ्रमित हो जाते थे। कन्फ्यूजन के चलते कई बार यात्री ट्रेन में नहीं चढ़ते थे। शिकायत मिलने पर 4 साल बाद रेलवे ने इंडिकेशन बोर्ड बदलवाने का काम शुरू किया है। दिल्ली डिविजन के प्रवक्ता अजय माइकल का कहना है कि बेशक इस काम में देरी हुई है। बोर्ड बदलने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। 

No comments: