Friday, June 14, 2013

सबर्बन सर्विस बुरी तरह प्रभावित

वेस्टर्न रेलवे पर गुरुवार को सबर्बन सर्विस बुरी तरह प्रभावित हो गई, जब मालाड स्टेशन के निकट ट्रैक के पास एक पेड़ की शाखा गिर गई। पेड़ गिरने से विरार की तरफ जाने वाले स्लो ट्रैक पर यातायात काफी देर तका रुका रहा। शाम को 4 से 5 बजे के बीच हुई इस घटना के बाद ट्रैक को मलाड से बोरिवली तक कुछ देर के लिए बंद रखा गया। यहां से गुजरने वाली स्लो सर्विस को फास्ट ट्रैक से निकाला गया। वेस्टर्न रेलवे ने बताया कि इस घटना के बाद 17 जोड़ी लोकल सर्विस रद्द की गई, जबकि 120 से ज्यादा ट्रेनें लेट हुई।

No comments: