Tuesday, June 11, 2013

करीब डेढ़ घंटे तक येलो लाइन में फंसी रही



 केंद्रीय सचिवालय-हुडा सिटी सेंटर रूट पर मंगलवार सुबह मेट्रो ट्रेन के सुरंग में फंसने से उसमें सवार यात्रियों की धड़कनें थम गईं। दिल्ली सचिवालय के पास मेट्रो ट्रेन तकनीकी गडबड़ी के कारण करीब डेढ़ घंटे तक येलो लाइन में फंसी रही। इससे येलो रूट पर मेट्रो ट्रैफिक ठप पड़ गया, वहीं उसमें सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गई। करीब डेढ़ घंटे के बाद मेट्रो में फंसे यात्रियों को इमर्जेंसी दरवाजे से बाहर निकाला गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं।

जानकारी के मुताबिक यह मेट्रो ट्रेन सुबह हुडा सिटी सेंटर के लिए रवाना हुई थी। केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन के बीच में यह येलो लाइन की सुरंग में फंस गई। ट्रेन को पहले वहां से निकालने की कोशिश की गई, लेकिन हर कोशिश बेकार साबित हुई। इससे मेट्रो में सवार यात्रियों में हलचल मच गई। आखिरकार यात्रियों को इमर्जेंसी दरवाजे से बाहर निकालने का फैसला किया गया।

ड्राइवर के पास वाले डिब्बे के इमर्जेंसी दरवाजे से यात्रियों को एक-एक कर बाहर निकाला गया। इसके बाद यात्री पटरी के किनारे पैदल चलते हुए वापस आए। मेट्रो ट्रेन इसके बाद भी वहां फंसी रही। इस दौरान राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर अफरातफरी मची रही। मेट्रो में फंसे यात्रियों ने बताया कि वे ट्रेन में बुरी तरह घबरा गए थे। मेट्रो के हेल्पलाइन नंबर भी काम नहीं कर रहे थे। लेडीज कोच में भी बत्ती गुल थी।

No comments: