Wednesday, June 19, 2013

ट्रेन में आग की अफवाह ने ली 6 की जान

 यूपी में इटावा जिले के जसवंतनगर थाना इलाके में मंगलवार की रात ट्रेन की चपेट में आ जाने से मां बेटी सहित 6 यात्रियों की मौत हो गई। चलती ट्रेन में आग लगने की अफवाह की वजह से यह हादसा हुआ।

पुलिस ने बताया है कि मंगलवार को पटना से दिल्ली आ रही है जनसाधारण एक्सप्रेस में किसी ने अफवाह फैला दी कि अगली बोगी में आग लगी है। आग लगने की बात सुनते ही यात्रियों में अफरातफरी मच गई, जिसके चलते कुछ लोग चलती ट्रेन से कूद गए।

इसी बीच सामने से आ रही राजधानी एक्सपेस की चपेट आने से 6 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो की पहचान 30 साल की सरिता और उनकी 4 साल की बेटी स्वाती के रूप में हुई है।

No comments: