Thursday, June 6, 2013

हेल्पलाइन (1800-180-5315)

 उत्तर मध्य रेलवे ने यात्रा के दौरान महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने और रेलवे स्टेशनों पर महिला यात्रियों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए मंगलवार को इलाहाबाद मुख्यालय से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आगरा मण्डल के अधिकारियों को महिला हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर शुरु किए जाने की जानकारी दी।

एनसीआर के सीपीआरओ संदीप माथुर द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार इलाहाबाद जोन के महाप्रबंधक द्वारा जारी की गई हेल्पलाइन (1800-180-5315) पर कोई सूचना देने के लिए लैंडलाइन फोन से डायरेक्ट नंबर मिलाया जा सकेगा, किंतु मोबाइल फोन से डायल करने पर नंबर से पहले शून्य लगाना होगा।

उन्होंने बताया कि इस सेवा के शुरु होने से एनसीआर में महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों एवं घटनाओं की स्थिति में उन्हें त्वरित सहायता मुहैया कराकर इस प्रकार के मामलों से बचाव व निवारण के बेहतर प्रयास किए जा सकेंगे। यह सेवा जोनल कार्यालय के मुख्य नियंत्रण कक्ष से 24 घण्टे संचालित रहेगी।

No comments: