Thursday, May 27, 2010

मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने रेलमंत्री ममता बनर्जी से रात के समय मुंबई-सावंतवाडी रेल चलाने की मांग की।

मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने रेलमंत्री ममता बनर्जी से रात के समय मुंबई-सावंतवाडी रेल चलाने की मांग की। साथ ही सभी सुपरफास्ट गाड़ियों को कोंकण में रोकने की मांग भी की। इसी मांग के मद्देनजर रेल मंत्रालय ने कारवार एक्सप्रेस को कोंकण में अधिक स्थानों पर रोकने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री महोदय ने कहा कि कोंकण रेल मार्ग पर चलने वाली अधिकतर रेलगाड़ियां रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग जिलों में नहीं रुकतीं। उन्होंने रेलमंत्री को लिखे पत्र में बताया कि कोंकण रूट पर चलने वाले मुंबई कारवार सुपर एक्सप्रेस सहित सभी रेलगाड़ियां कणकावली, कुडाल या सावंतवाडी में से कम से एक स्थान पर रुकनी चाहिए। उन्होंने पत्र में लिखा था कि सावंतवाडी महाराष्ट्र राज्य सीमा का अंतिम महत्वपूर्ण स्टेशन है। इसलिए सावंतवाडी को जंक्शन बनाया जाना चाहिए। इससे कोंकण और गोवा के रेल यात्रियों को भारी लाभ मिलेगा। साथ ही चालू वित्त वर्ष के बजट में सावंतवाडी-बेलगाव के नये रेलमार्ग का सवेर्क्षण काम शुरू करने के लिए रेलमंत्री को धन्यवाद दिया है।

No comments: