Monday, May 17, 2010

रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में दो लोगों की मौत हो गई और 40 यात्री घायल

बिहार जाने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन का अंतिम समय में प्लैटफॉर्म बदलने के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में दो लोगों की मौत हो गई और 40 यात्री घायल हो गए। घायलों को लोकनायक जयप्रकाश और राममनोहर लोहिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मरने वाली महिला का नाम सोनी बताया जा रह है, जबकि बच्चे की पहचान नहीं हो पाई है। हादसे की उच्चस्तरीय जांच कराने के साथ ही मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये मुआवाजा देने की घोषणा की गई है। गंभीर रूप से घायलों हुए व्यक्तियों को 50-50 हजार रुपये और मामूली रूप से घायल हुए लोगों को 15-15 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। भगदड़ उस समय हुई, जब नई दिल्ली से मुजफ्फरपुर जाने वाली बिहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस प्लैटफॉर्म संख्या 12 पर पहुंची। रेलगाड़ी को प्लैटफॉर्म 13 से रवाना होना था। ट्रेन खुलने से कुछ समय पहले प्लैटफॉर्म बदल दिया गया। इससे जनरल बोगी में सवार होने के लिए प्लैटफॉर्म पर जमा भारी भीड़ में पहले चढ़ने के लिए भगदड़ मच गई। अधिकारियों ने कहा कि प्लैटफॉर्म 12 पर पहुंचने के लिए लोग धक्का-मुक्की करने लगे। भगदड़ में एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई।

No comments: