बिहार जाने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन का अंतिम समय में प्लैटफॉर्म बदलने के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में दो लोगों की मौत हो गई और 40 यात्री घायल हो गए। घायलों को लोकनायक जयप्रकाश और राममनोहर लोहिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मरने वाली महिला का नाम सोनी बताया जा रह है, जबकि बच्चे की पहचान नहीं हो पाई है। हादसे की उच्चस्तरीय जांच कराने के साथ ही मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये मुआवाजा देने की घोषणा की गई है। गंभीर रूप से घायलों हुए व्यक्तियों को 50-50 हजार रुपये और मामूली रूप से घायल हुए लोगों को 15-15 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। भगदड़ उस समय हुई, जब नई दिल्ली से मुजफ्फरपुर जाने वाली बिहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस प्लैटफॉर्म संख्या 12 पर पहुंची। रेलगाड़ी को प्लैटफॉर्म 13 से रवाना होना था। ट्रेन खुलने से कुछ समय पहले प्लैटफॉर्म बदल दिया गया। इससे जनरल बोगी में सवार होने के लिए प्लैटफॉर्म पर जमा भारी भीड़ में पहले चढ़ने के लिए भगदड़ मच गई। अधिकारियों ने कहा कि प्लैटफॉर्म 12 पर पहुंचने के लिए लोग धक्का-मुक्की करने लगे। भगदड़ में एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment