Friday, May 7, 2010

24 घंटे की मेट्रो सर्विस होगी।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट होते हुए द्वारका सेक्टर 21 तक बनाई जा रही राजधानी की पहली एक्सप्रेस मेट्रो रेल लाइन पर आने वाले दिनों में 24 घंटे की मेट्रो सर्विस होगी। यानी दिन हो या रात, हर समय कुछ अंतराल पर मेट्रो सर्विस उपलब्ध रहेगी। अलबत्ता शुरू में जरूर इस लाइन को तीन घंटे के लिए बंद किया जाएगा यानी शुरू से ही मेट्रो सर्विस 21 घंटे की होगी, लेकिन बाद में धीरे-धीरे इसका समय बढ़ाते हुए 24 घंटे तक कर दिया जाएगा। यही नहीं, पीक आवर में भी इस मेट्रो रेल लाइन पर 10 मिनट की सर्विस होगी, लेकिन बाद में ट्रेनों का बेड़ा बढ़ने के बाद यह सर्विस पीक आवर में 10 से घटकर चार मिनट की रह जाएगी। गौरतलब है कि दिल्ली की यह पहली ऐसी मेट्रो रेल लाइन है, जो पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत तैयार की जा रही है और इस लाइन पर ट्रेनों की स्पीड 120 किमी प्रति घंटा होगी। हालांकि, इस मेट्रो रेल लाइन का सिविल कार्य खुद दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने किया है। इसके अलावा ट्रैक बिछाने से लेकर कोच तक की सारी व्यवस्था प्राइवेट कंपनी दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस प्रा. लि. करेगी। दिल्ली एयरपोर्ट एक्सप्रेस के सूत्रों का कहना है कि इस लाइन पर सिविल कार्य लगभग पूरा हो चुका है और रेलवे ट्रैक बिछाने से लेकर कोच की व्यवस्था की जा रही है। कंपनी का दावा है कि यह लाइन तय समय यानी सितंबर में पैसेंजरों के लिए चालू कर दी जाएगी। कंपनी सूत्रों का कहना है कि ऑपरेशन के मामले में भी यह लाइन दूसरी मेट्रो रेल लाइनों से अलग होगी। इस लाइन को शुरू में मेंटिनेंस के लिए रोजाना सिर्फ तीन घंटे बंद किया जाएगा। बंद करने का वक्त एयरपोर्ट पर आने वाली फ्लाइट्स को देखते हुए तय किया जाएगा यानी जिस वक्त कम से कम फ्लाइट्स होंगी, उसी दौरान ही तीन घंटे के लिए यह लाइन बंद रखी जाएगी। लेकिन कुछ महीनों बाद ऐसे इंतजाम किए जाएंगे कि इस लाइन को तीन घंटे के लिए भी बंद नहीं किया जाएगा। यह जरूर हो सकता है कि उस वक्त मेट्रो की फ्रीक्वेंसी कुछ कम कर दी जाए। कंपनी के सूत्रों का यह भी कहना है कि फिलहाल इस लाइन के लिए 6-6 कोच वाली 8 ट्रेनों की व्यवस्था की जा रही है। शुरू में पीक आवर में इस लाइन पर 10 मिनट की सर्विस होगी, लेकिन बाद में जब ट्रेनों का पूरा बेड़ा आ चुका होगा, तो इस सर्विस को 4 मिनट का कर दिया जाएगा। हालांकि, अभी इस लाइन पर किराए के बारे में कोई फैसला नहीं किया गया है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि कंपनी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से एयरपोर्ट तक के लिए 150 रुपये और द्वारका तक जाने वाले पैसेंजरों के लिए 180 रुपये किराया तय करने पर विचार कर रही है। इतना जरूर है कि इस लाइन पर भी दिल्ली मेट्रो का स्मार्ट कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा। कंपनी यह भी व्यवस्था करने जा रही है कि एयरपोर्ट जाने वाले पैसेंजर नई दिल्ली स्टेशन या शिवाजी स्टेडियम पर लगेज बुक करा सकेंगे। यह लगेज एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सीधे चेकइन हो जाएगा। दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस के डायरेक्टर के . पी . महेश्वरी के मुताबिक , इस लाइन के लिए कंपनी ने स्पेन से ट्रेन ली हैं। इसके अलावा ट्रेन की स्पीड को देखते हुए खासतौर पर रहेडा ट्रैक सिस्टम लगाया गया है। इन ट्रेनों के पहियों में ऐसा सिस्टम है कि अगर कही ट्रैक शार्प टर्न कर रहा होगा , तो भी वहां ट्रेन के डिरेल होने का खतरा नहीं रहेगा। कंपनी को उम्मीद है कि इस लाइन के चालू होने के बाद उसे रोजाना 25 से 30 हजार पैसेंजर मिलेंगे।

No comments: