Wednesday, May 26, 2010

दिल्ली-गुवाहाटी राजधानी एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त

पुलिस ने इस संभावना से इनकार किया है कि सोनपुर रेल मंडल के बरौनी-कटिहार रेल खंड पर मंगलवार सुबह दिल्ली-गुवाहाटी राजधानी एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने में नक्सलियों का हाथ हो सकता है। राज्य के पुलिस महानिरीक्षक (रेल) एस. के. भारद्वाज ने मंगलवार को बताया कि राजकीय रेल पुलिस बल के अधिकारी और जवान घटना स्थल पर पहंच गए हैं। उन्होंने बताया कि यात्रियों और एक्सप्रेस के चालक से लिए गए बयान के बाद प्रथम दृष्टया यह नक्सली घटना नहीं है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और उसके बाद ही सही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। गौरतलब है कि सोनपुर रेल मंडल के बरौनी-कटिहार रेल खंड के नवगछिया-खरीक रेलवे स्टेशन के बीच मंगलवार को करीब 6.30 बजे 2424 दिल्ली-गुवहाटी राजधानी एक्सप्रेस की 14 बोगियां पटरी से उतर गईं। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

No comments: