दिल्ली मेट्रो के लिए आज दिन की शुरूआत परेशानियों से हुई है। दिलशाद गार्डन की ओर जाने के लिए तैयार खड़ी रिठाला मेट्रो में उस समय हंगामा मच गया जब सुबह लगभग सवा दस बजे ट्रेन में बंदर घुस आया। इसे काबू में करने के लिए सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्युरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) को बुलाया गया है। खबर लिखे जाने तक सीआईएसएफ रिठाला मेट्रो स्टेशन पहुंच चुकी थी। हुआ यूं कि रिठाला मेट्रो स्टेशन पर रवानगी के लिए तैयार खड़ी मेट्रो में दरवाजा खुला था जिसमें अचानक दूसरे कोच से बंदर भीतर घुस गया। ट्रेन में मौजूद यात्रियों में से एक व्यक्ति ने इसे खाने के लिए बिस्किट भी दिया। हालांकि बंदर के किसी पर हमला करने की खबर नहीं है और न ही लोगों में हड़बड़ी या भगदड़ का माहौल देखा गया। सीआईएसएफ ने पहुंच कर ट्रेन को धीरे धीरे खाली करवा लिया है। यात्री सुरक्षित मेट्रो से बाहर निकाल लिए गए हैं। अब सुरक्षा बल बंदर को किसी तरह पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं। यहां बता दें कि आज सुबह किन्हीं तकनीकी गड़बड़ियों के चलते इसके तीन रूटों पर सेवाएं प्रभावित हो गई हैं। मेट्रो आधे घंटे लेट चल रही है। नोएडा-द्वारका, यमुना बैंक-आनंद विहार और केंद्रीय सचिवालय-जहांगीरपुरी रूट प्रभावित हुए हैं जिससे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Tuesday, June 1, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment