Wednesday, May 12, 2010

रॉयल ट्रेन वाराणसी से होकर गुजरेगी।

अब वाराणसी के लोग भी रॉयल राजस्थान ऑन वील्स का मजा ले सकेंगे। अब यह रॉयल ट्रेन वाराणसी से होकर गुजरेगी। यह ट्रेन अगले सितंबर महीने से यहां से भी गुजरना शुरू कर देगी।
यह ट्रेन हर शुक्रवार की सुबह बनारस पहुंचेगी। पैसेंजर्स को सुबह-ए-बनारस के नजारे देखने को मिलेगा। पैसेंजर्स शाम में गंगा आरती देख सकेंगे। भारत कला भवन, भारत माता मंदिर और सारनाथ भी पैसेंजर्स जा सकेंगे। रॉयल राजस्थान ऑन वील्स दिल्ली, जोधपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, सवाई माधोपुर, जयपुर, खजुराहो, वाराणसी और आगरा का नजारा पैसेंजर्स को दिखाएगी।

No comments: