दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों को जल्द ही पीक आवर में मेट्रो के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। मेट्रो की योजना है कि इस साल अक्टूबर के आते-आते मेट्रो की फ्रिक्वेंसी को कम करके तीन मिनट तक लाया जाए। लेकिन जिन लाइनों पर नॉन पीक आवर में भी भारी रश होता है, वहां बाकी वक्त में भी फ्रिक्वेंसी तीन मिनट की रखी जा सकती है। इसके अलावा भीड़भाड़ वाली लाइनों पर छह कोच की ट्रेनें भी लाने की तैयारी हो रही है। हालांकि इसमें कुछ महीने और लग सकते हैं। इस समय दिल्ली मेट्रो के पास लगभग 120 ट्रेनों का बेड़ा है और बाकी 81 ट्रेनों का ऑर्डर पहले ही मेट्रो दे चुकी है। उम्मीद की जा रही है कि इस साल सितंबर तक दिल्ली मेट्रो को ये 81 ट्रेनें भी मिल जाएंगी। इस तरह से मेट्रो के बेड़े में ट्रेनों की तादाद 201 तक पहुंच जाएगी। इसके बाद मेट्रो की सभी लाइनों पर पीक ऑवर में फ्रिक्वेंसी तीन मिनट की रह जाएगी। अभी यह फ्रिक्वेंसी लगभग साढ़े तीन मिनट की है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अधिकारियों का कहना है कि अब मेट्रो लाइनों पर उतनी भीड़भाड़ नहीं होती।
Monday, May 10, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment