रायबरेली में रेल कोच फैक्ट्री के प्रॉजेक्ट का उद्घाटन करने मंगलवार को यहां पहुंचीं यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने भाषणों से आगामी लोकसभा चुनावों का बिगुल फूंक दिया। सोनिया ने पेट्रॉल और डीजल के दामों में जल्दी ही और कटौती के संकेत भी दिए। इस मौके पर जहां यूपीए की एकजुटता दिखाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी गई, वहीं एनडीए और मायावती पर भी जमकर प्रहार किए गए। यूपी की मुख्यमंत्री मायावती द्वारा रोके गए रेल कोच फैक्ट्री प्रॉजेक्ट की शुरुआत के मौके पर रेलमंत्री लालू यादव ने मायावती की जमकर ख़बर ली। उन्होंने कहा कि मायावती विकास के रास्ते में रोड़े अटकाकर अच्छा काम नहीं कर रही हैं। यहां उमड़ी भीड़ की ख़बर मिलने के बाद मायावती को समझना चाहिए कि जनता विकास के साथ है, विकास रोकने वालों के साथ नहीं। लालू ने कहा कि जिस रेल को वे मुनाफे में लाए हैं और यूपीए के पांच साल पूरे होने पर इस रेलवे को एक लाख करोड़ के मुनाफे तक पहुंचा कर जाएंगे, उसे एनडीए सरकार प्राइवेट हाथों में सौंपने जा रही थी। अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में कोच फैक्ट्री का काम शुरू होने से खुश सोनिया ने आम चुनाव से पहले का माहौल भांपते हुए पेट्रॉल-डीजल के दामों में कमी के साफ संकेत दे दिए। गौरतलब है कि दामों में दोबारा कमी को लेकर यूपीए सरकार अपने फैसले का ऐलान नहीं कर पा रही थी। अभी दो महीने पहले ही यूपीए सरकार ने पेट्रॉल-डीजल के दामों में कटौती की थी। सोनिया ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि वे जल्दी ही अपनी जिम्मेदारी फिर संभालेंगे। इस मौके पर मौजूद राहुल ने कहा कि विकास के लिए शिक्षा और रोजगार दो महत्वपूर्ण चीजें हैं और हम इन दोनों पर फोकस कर रहे हैं। गौरतलब है कि रायबरेली की रेल कोच फैक्ट्री के सफर में केवल मायावती ही बाधा नहीं बनीं, बल्कि जब यूपी में मुलायम सिंह की सरकार थी तो उन्होंने भी फैक्ट्री को जमीन देने से इनकार कर दिया था। इस फैक्ट्री से 10,000 लोगों को सीधे और करीब 20 हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। भारत में अभी केवल दो ही कोच फैक्ट्री- चेन्नै और कपूरथला में हैं। ये भारतीय रेल की मांग को पूरा नहीं कर पा रही हैं इस कारण रायबरेली में नई तकनीक से कोच बनाए जाएंगे।
No comments:
Post a Comment