कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में लगने वाले रेल कोच निर्माण कारखाने
का रास्ता साफ हो गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने विवादित 189 एकड़ जमीन को रेलवे को दिए जाने का पट्टा जारी कर दिया है। कांग्रेस सूत्रों ने बताया है कि कांग्रेस अध्यक्ष 27-28 जनवरी को रायबरेली पहुंचकर प्रस्तावित रेल कोच कारखाने के निर्माण स्थल का निरीक्षण कर सकती हैं। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने पहले यह जमीन रेलवे को देने से इनकार कर दिया था। सरकार ने यह फैसला उस समय लिया था जब सोनिया का फैक्ट्री की प्रस्तावित जगह पर एक प्रोग्रैम था। इसके अलावा सोनिया को रैली को संबोधित करने से भी रोका गया था। इस घटना के बाद दोनों पार्टियों के बीच राजनैतिक आरोपों का दौर शुरू हो गया था।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment