Monday, January 19, 2009
नजीबाबाद स्टेशन के एक स्टेशन मास्टर को जैश-ए-मोहम्मद के नाम से एक खत मिला
नजीबाबाद स्टेशन के एक स्टेशन मास्टर को जैश-ए-मोहम्मद के नाम से एक खत मिला है। उसमें गणतंत्र दिवस के मौके पर यूपी और उत्तराखंड के आधा दर्जन रेलवे स्टेशन और धार्मिक स्थलों को उड़ाने की धमकी दी गई है। इस खत के बाद से सुरक्षाबल हतप्रभ हैं। मुरादाबाद के रेलवे अफसरों ने कहा है कि जीआरपी ने इस बारे में शिकायत दर्ज कर ली है और खत के स्त्रोत का पता लगा रही है। यह खत मूलरूप से नजीबाबाद स्टेशन मास्टर जे. एस. द्विवेदी को मिला है। इसमें रामपुर, नजीबाबाद, लक्सर, रुड़की और ऋषिकेश स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी गई है। खत को जम्मू-कश्मीर की किसी जगह से भेजा गया है। उसमें तस्लीम नाम के जैश कमांडर ने स्टेशन और धार्मिक स्थल उड़ाने का दावा किया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment