Tuesday, September 29, 2015

अगले वर्ष तक 500 स्टेशन पर Wi-fi की सुविधा

गूगल और भारतीय रेलवे एक साथ मिलकर अगले वर्ष तक 500 स्टेशन पर Wi-fi की सुविधा उपलब्ध करवाएगा। यह घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गूगल के हेडक्‍वार्टर में की गई।
उन्होंने गूगल को एप्स विकसित करने के लिए प्रेरित किया और कहा की ऐसे एप्स का निर्माण किया जाए, जो आम आदमी के प्रयोग में आ सके।
इससे पहले गूगल के सीईओ, सीईओ सुंदर पिचाई ने घोषणा की थी कि शुरुआत में गूगल द्वारा भारत के 100 रेलवे स्टेशनों पर Wi-fi की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी और बाद में, इसे 400 की संख्या तक बढ़ा दिया जाएगा।

उन्होंने कहा की भारतीय रेलवे का विस्तार काफी अधिक है। यहां 7500 स्टेशन है,जहां रोजाना 25 मिलियन लोग यात्रा करते हैं।

Thursday, September 24, 2015

अहम परियोजनाओं पर कामकाज तेज करने के लिए दबाव

प्रधानमंत्री कार्यालय ने रेल मंत्रालय पर अहम परियोजनाओं पर कामकाज तेज करने के लिए दबाव डाल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इकोनॉमिक विजन में इस सेक्टर की प्राथमिकता को देखते हुए ऐसा किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव नृपेंद्र मिश्रा ने सात सितंबर को रेल मंत्रालय को भेजे पत्र में कुछ मामलों में संतोषजनक स्तर से कम प्रदर्शन का जिक्र किया है। हालांकि, मिश्र ने यह विश्वास भी जताया है कि रेलवे मिनिस्टर सुरेश प्रभु उम्मीदों पर खरे उतरेंगे और रेलवे को विकास के ट्रैक पर ले जाएंगे। प्रभु रेल मंत्री पद के लिए मोदी की पसंद थे।
एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक मिश्र के पत्र में स्टेशन के विकास और हाई-स्पीड सर्विसेज जैसी परियोजनाओं की धीमी प्रगति का जिक्र किया गया है। मिश्र ने कहा है कि ये दोनों ही अहम परियोजनाएं हैं और इनको बेहतर योजना के साथ पूरा किया जाना चाहिए।

मिश्र ने अप्रैल-जून तिमाही में कम बजटीय खर्च पर भी सवाल उठाया है। पीएमओ के प्रवक्ता ने कहा कि इस पत्र का आशय यह नहीं है कि रेल मंत्रालय में चल रहे कामकाज में असंतोष है। रेल मंत्रालय के अधिकारियों ने इस पर कोई टिप्‍पणी करने से इंकार कर दिया।

12 लोगों में से आठ के लिए अभियोजन पक्ष ने सजा-ए-मौत मांगी

सन्‌ 2006 के मुंबई लोकल ट्रेन बम धमाकों में दोषी करार दिए गए 12 लोगों में से आठ के लिए अभियोजन पक्ष ने सजा-ए-मौत मांगी है। मकोका की विशेष अदालत में 30 सितंबर को बाकी चार दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाने की तकरीर की गई है।
विशेष सरकारी वकील राजा ठाकरे ने मंगलवार को कोर्ट में इस मामले में दोषी करार दिए गए 12 लोगों को मौत का सौदागर करार देते हुए इनमें से आठ के लिए मौत की सजा सुनाने की दरख्वास्त की। जिन दोषियों के लिए मौत की सजा मांगी गई है, उनके नाम हैं- कमाल अहमद अंसारी, डॉ.तनवीर अहमद अंसारी, मोहम्मद फैजल शेख, एहतेशाम सिद्दिकी, शेख आलम शेख, मोहम्मद साजिद अंसारी, नावेद हुसैन खान और आसिफ खान हैं।
जिन चार दोषियों के लिए उम्रकैद मांगी गई है उनके नाम हैं- मोहम्मद माजिद शेख, मुज्जमिल शेख, सोहेल शेख और जमीर अहमद शेख हैं। हालांकि सरकारी वकील ठाकरे ने अदालत में दलील दी है कि इन चारों दोषियों को सजा में कमी करके उम्रकैद तो दी जाए लेकिन उनकी उम्रकैद की अवधि साठ साल से कम नहीं होनी चाहिए।

उल्लेखनीय है कि इसी माह में जज यतिन शिन्दे ने इस मामले में एक को बरी करते हुए 12 आरोपियों को दोषी करार दिया था। 11 जुलाई 2006 को मुंबई की लोकल ट्रेनों की प्रथम श्रेणी की बोगियों में कई बम धमाके हुए थे। इस आतंकी वारदात में कम से कम 189 लोग मारे गए थे और 800 से अधिक घायल हुए थे।

Wednesday, September 23, 2015

चिल्लाई तो जान से मार दूंगा

इंदौर-बिलासपुर (नर्मदा एक्सप्रेस) की जनरल बोगी के बाथरूम में भेड़ाघाट के पास एक 32 वर्षीय महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। महिला ने होशंगाबाद के बाबई नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष भजपा नेता अमृत डहेरिया के खिलाफ आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।
महिला के मुताबिक भाजपा नेता उसे नौकरी दिलाने का झांसा देकर जबलपुर ला रहा था। घटना सोमवार तड़के तकरीबन साढ़े चार बजे की है। वारदात के बाद डहेरिया ने दिन भर उसे अपनी निगरानी में रखा। रात में किसी तरह वह उसके चंगुल से भाग निकली और एसपी ऑफिस पहुंचकर घटना की जानकारी दी। पुलिस उसके बयान दर्ज कर घटना की जांच में जुटी है। घटना के बाद से आरोपी भाजपा नेता फरार है।
जबलपुर में नौकरी दिलाने की बात कही थी
पीड़ित महिला ने बताया कि वह रायसेन में अपनी चार साल की बेटी और भाई के साथ रहती है। दो साल पहले उसके पति की मौत हो चुकी है। वह धागा फैक्टरी में काम कर किसी तरह घर चलाती है। कुछ समय पहले उसकी मुलाकात होशंगाबाद की बाबई नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता अमृत डहेरिया (50) से हुई। वह अक्सर उसके घर आता था। डहेरिया ने उसे जबलपुर में नौकरी दिलाने की बात कही थी। इसी वजह से वह उसके साथ जबलपुर आ रही थी।
मुंह पर हाथ रखकर कहा-चिल्लाई तो जान से मार दूंगा
एसपी को महिला ने बताया कि वह अमृत के साथ जनरल बोगी में रात तकरीबन डेढ़ बजे सवार हुई थी। सुबह तकरीबन साढ़े चार बजे वह बाथरूम गई। इसी बीच किसी ने दरवाजे पर हाथ मारा। उसने दरवाजा खोला तो अमृत अंदर आ गया। चिल्लाने पर उसने मेरे मुंह पर हाथ रखा और जबरदस्ती करने लगा। मुझे धमकी दी कि चिल्लाई तो जान से मार दूंगा।
दिन भर निगरानी में रखा, किसी तरह बचकर भागीः
महिला ने बताया कि दुष्कर्म के बाद डहेरिया उसे कोर्ट परिसर ले गया और वहां बैठा दिया। एक युवक को उसने निगरानी करने के लिए बैठा दिया। तकरीबन तीन-चार घंटे बाद मुझे जंगल की तरफ ले गए। इस दौरान निगरानी करने वाला युवक साथ था। सोमवार की रात को वह किसी तरफ भागकर एसपी ऑफिस पहुंची। वहां से पुलिसकर्मियों ने उसे महिला थाने भेज दिया।
पीड़िता के भाई को पुलिस ने बुलाया
महिला थाने में युवती के बयान दर्ज किए गए। इसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं पीड़िता के भाई को रायसेन से जबलपुर बुलाया गया। जीआरपी थाना प्रभारी एमएल बर्मन ने बताया कि अभी तक उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है। न तो पीड़िता और न ही महिला थाने ने उसने संपर्क किया है।

महिला की शिकायत पर अमृत डहेरिया के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

Friday, September 18, 2015

रेलवे का नया टाइम टेबल एक अक्टूबर से लागू

रेलवे का नया टाइम टेबल एक अक्टूबर से लागू होने जा रहा है, लेकिन भोपाल होकर जानी वाली ट्रेनों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। यहां से जाने वाली किसी भी ट्रेन के टाइम टेबल में बदलाव नहीं किया गया है। दो नई ट्रेनें शुरू होनी हैं, सिर्फ उन्हें छोड़कर।

हाल ही में मुंबई में हुई टाइम टेबल कमेटी की बैठक में ट्रेनों के टाइम टेबल को लेकर अंतिम फैसला हो गया है। नए टाइम टेबल में डबल डेकर ट्रेन को बंद करने को लेकर कोई निर्णय नहीं हो सका है। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि बजट में ट्रेन को बंद करने की घोषणा हो सकती है, क्योंकि भोपाल व रतलाम मंडल ने घाटे के चलते ट्रेन को बंद करने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को दिया था।

Tuesday, September 15, 2015

मुंबई लोकल के सात डिब्‍बे अंधेरी और चर्चगेट के बीच पटरी से उतर गए

शहर की जीवनरेखा कही जाने वाली लोकल मंगलवार को एक बड़े हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के अनुसार मुंबई लोकल के सात डिब्‍बे अंधेरी और चर्चगेट के बीच पटरी से उतर गए। फिलहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
दुर्घटना की वजह से पश्चिम रेलवे की लाइन प्रभावित हुई है। बताया जा रहा है क‍ि जब दुर्घटना हुई तो लाग घबरा गए और ट्रेन से कूद गए जिसमें कुछ लोगों को मामूली चोट आई है। हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है और रेलव जल्‍द इस रूट को बहाल करने की कोशिश कर रही है।

मालूम हो कि महज 24 घंटों में लोकल के साथ हादसे का यह दूसरा मामला है। इससे पहले हार्बर लाइन पर भी ट्रेन के डिब्‍बे पटरी से उतर गए थे।

कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला

ठंड में कोहरे की वजह से होने वाले रेल हादसों को टालने के लिए रेलवे प्रशासन ने अभी से तैयारी कर ली है। ज्यादा कोहरे की आशंका को देखते हुए रेलवे ने 08 जनवरी 2016 से 29 फरवरी 2016 के बीच कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है। ट्रेनों के रद्द करने की तारीख के ऐलान के साथ ही इसकी सूचना आरक्षण केन्द्रों को भी दे दी गई है, ताकि इन तारीखों पर आरक्षण ही न हो सके।
जोन के मुख्य प्रवक्ता संतोष कुमार ने बताया कि पुराने अनुभवों के आधार पर यह फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि जिस समय अवधि में ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया गया है, प्रायः उस दौरान घना कोहरा रहता है। इसी वजह से इस दौरान परिचालन नहीं करने का फैसला किया गया है। उन्होंने बताया कि तारीखों की घोषणा पहले से कर दी गई है।
इन ट्रेनों को किय गया रद्द
गाड़ी सं।/नाम कहां से तक रद्द दिन रद्द होने वाला तारीख
जनवरी 2016 फरवरी 2016
- 12101 ज्ञानेश्वरी कुर्ला हावड़ा शनिवार 9,16,23,30 6,13,20,27
- 12102 ज्ञानेश्वरी हावड़ा कुर्ला सोमवार 11,18, 25 1,8,15,22,29
- 12409 गोंडवाना रायगढ़ निजामुद्दीन शुक्रवार 15,22,29 05,12,19,26
- 12410 गोंडवाना निजामुद्दीन रायगढ़ बुधवार 13,20,27 03,10,17,24
- 12807 समता विशा. निजामुद्दीन बुधवार 13,20,27 03,10,17,24
- 12808 समता निजामुद्दीन विशा. शुक्रवार 08,15,22,29 05,12,19,26
- 18237 छत्तीसगढ़ बिलासपुर अमृतसर बुधवार, रविवार 10,13,17,20, 24,27,31 03,07,10,14,17,21,24,28
- 18238 छत्तीसगढ़ अमृतसर बिलासपुर मंगलवार, शुक्रवार 08,12,15,19 ,22,26,29 02,05,09,12, 16,19,23,26
- 15159 सारनाथ छपरा दुर्ग सोमवार, शुक्रवार 08,11,15,18, 22,25,29 01,05,08,12,15, 19,22,26,29
-15160 सारनाथ दुर्ग छपरा मंगलवार, शनिवार 09,12,16,19,23,26,30 02,06,09, 13,16,20,23
- 15231 गोंदिया एक्स. बरौनी गोंदिया मंगलवार, गुरूवार 11,14,18, 21,25,28
01,04,08,11,15,18,22,25,29
- 15232 गोंदिया एक्स. गोंदिया बरौनी मंगलवार, शुक्रवार 08,12,15, 19,22,26,29 2,05,09,12, 16,19,23,26
- 13287 साउथ बिहार दुर्ग राजेन्द्र नगर सोमवार, शुक्रवार 08,11,15,
18,22,25,29 01,05,08,12,15,19,22,26,29

- 13288 साउथ बिहार राजेन्द्र नगर दुर्ग बुधवार, शनिवार 09,13,16,

Friday, September 11, 2015

मुंबई लोकल ट्रेन धमाकों के मामले में बारह आरोपियों को दोषी करार दे दिया

2006 के मुंबई लोकल ट्रेन धमाकों के मामले में बारह आरोपियों को दोषी करार दे दिया गया है वहीं एक आरोपी को रिहा कर दिया है। धमाकों के 9 साल बाद शुक्रवार को हुई सुनवाई में माकोका कोर्ट ने धमाके के कुल 13 आरोपियों में से 12 को आरोपियों जिनमें आसिफ खान, कमाल अंसारी, फैजल शेख, एहतेशाम के अलावा नवेद हुसैन शामिल हैं को दोषी करार दिया है। वहीं अब्‍दुला वाहीद शेख को अदालत ने बरी कर दिया है।
खबरों के अनुसार फिलहाल अदालत ने इन लोगों के खिलाफ सजा का एलान नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि इस केस में आरोपियों को फांसी की सजा हो सकती है। खबरों के अनुसार इस केस में अदालत सजा का एलान 14 सितंबर को करेगी।
मालूम हो कि 11 जुलाई 2006 को हुए माटुंगा से मीरा रोड के बीच एक के बाद एक 7 धमाके हुए थे। 187 लोगों की मौत हुई थी और 817 अन्य घायल हुए थे। मामले की जांच मुंबई एटीएस को सौंपी गई है, जिसने सिमी पर साजिश रचने का आरोप लगाया था।
एटीएस ने 13 लोगों को गिरफ्तार कर पूरी साजिश बेनकाब करने का दावा किया है। पाकिस्तान की शह पर प्रतिंबंधित संगठन सिमी के लोगों ने धमाकों को अंजाम दिया।

Wednesday, September 9, 2015

सिंहस्थ में इस बार बड़ी संख्या में ट्रेनों से श्रद्धालु आएंगे

सिंहस्थ में इस बार बड़ी संख्या में ट्रेनों से श्रद्धालु आएंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए उज्जैन सहित समीप के शहरों में 36 अस्थायी टिकट काउंटर खोले जाएंगे। रेलवे द्वारा की जा रही तैयारियों का मंगलवार को रेलवे के मेला अधिकारी संजय शुक्ला ने जायजा लिया और सिंहस्थ मेला कार्यालय में अधिकारियों से मुलाकात भी की।
सिंहस्थ में आने वाले यात्रियों को रेलवे टिकट बुकिंग की सुविधा ज्यादा से ज्यादा उपलब्ध कराने पर फोकस कर रहा है। अधिकतर यात्री रेल मार्ग से ही आएंगे। मंगलवार को मेलाधिकारी शुक्ला ने उप मेलाधिकारी गोपालचंद्र डाड से सिंहस्थ मेला कार्यालय में मुलाकात की और टिकट काउंटर को लेकर चर्चा की। रेलवे द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली अन्य सुविधाओं को लेकर भी रेलवे और मेला प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित करने पर बात की गई।

इलाहाबाद में हुई भगदड़ की घटना के बाद रेलवे भी भीड़ नियंत्रण को लेकर काफी गंभीर है। शुक्ला ने इसी बात को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने मेला प्रशासन को बताया मुख्य स्टेशन सहित आसपास के स्टेशनों पर कुल 36 अस्थाई टिकट बुकिंग काउंटर खोले जाएंगे। मौजूदा 45 स्थाई काउंटर भी कार्यरत रहेंगे। इससे लोगों को टिकट बुकिंग कराने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने दत्त अखाड़ा क्षेत्र का निरीक्षण भी किया। इस क्षेत्र में रेलवे का अस्थाई कार्यालय खोलने पर विचार चल रहा है।

Monday, September 7, 2015

इमरजेंसी कोटा, तत्काल कोटा और टीटीई की ट्रेनों वाली बर्थ की भी जांच

ट्रेन में फर्जी नामों से ब्लॉक होने वाले टिकटों और इससे जुड़े सभी तरह के खेल को पकडऩे के लिए इस बार सीबीआइ रेलवे के साथ मिलकर छापेमारी करेगी। ऐसा पहली बार होगा जब रेलवे ने दुर्गा पूजा के समय होने वाली भीड़ के समय टिकटों की धांधली पकडऩे के लिए सीबीआइ की मदद मांगी है।
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नीरज शर्मा ने बताया कि दुर्गा पूजा को देखते हुए रेलवे ने पांच से 20 अक्टूबर तक एक स्पेशल ब्लू प्रिंट तैयार किया है। इसके तहत रेलवे स्थानीय पुलिस और सीबीआइ की मदद से अनधिकृत और अधिकृत टिकट एजेंटों, यात्री टिकट सेवा केंद्र और जनसाधारण टिकट बुकिंग सेवा केंद्रों पर छापेमारी की जाएगी। फर्जी नामों से टिकट ब्लॉक करने वाले एजेंटों की जांच कर उन्हें जब्त किया जाएगा। रेलवे सीबीआइ के साथ मिलकर टिकट कलेक्टर और टीटीई के इस्तेमाल वाले कोरी पेपर टिकट (बीपीटी), अतिरिक्त किराया लेकर यात्रियों को दोबारा बेची जाने वाली टिकटें, जाली और नकली टिकटों की कालाबाजारी पर भी निगरानी रखेगा। इमरजेंसी कोटा, तत्काल कोटा और टीटीई की ट्रेनों वाली बर्थ की भी जांच होगी। अब नाम बदलकर सीटों का हस्तांतरण करने के मामले की जांच के लिए मुख्य आरक्षण केंद्रों पर नाम बदलने के मांगपत्र की पड़ताल की जाएगी।
ये भी होंगे जांच के घेरे में
-रेलकर्मियों के नजदीकी रिश्तेदारों की ट्रैवल एजेंसियां का चिह्नीकरण
-लाइन की जगह पीछे से तत्काल टिकट बनवाने वाले रेलकर्मी
-रेल आरक्षण केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी
-आरक्षण चार्ट बनने के बाद किराया वापसी के मामले की जांच होगी
-सांसदों के नाम के इस्तेमाल होने वाले फर्जी लेटरहैड की निगरानी
-अतिरिक्त बोगियों की फीडिंग आरक्षण चार्ट बनने से पहले करानी होगी

-ट्रेन के टीटीई पर खास नजर होगी जो यात्रियों को सीटें बेचते हैं

Friday, September 4, 2015

हार्दिक शुभकामनायें

हमारे सभी पाठकों को कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें 

एक्सप्रेस ट्रेन बीती रात करीब दो बजे दुर्घटनाग्रस्त

चेन्नई से मैंगलोर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन बीती रात करीब दो बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वृंधाचलम के पास पूवानूर में ट्रेन की छह बोगियां पटरी से उतर गई। हादसे में 34 यात्री घायल हुए हैं। हादसे के कारणों का पता नहीं चला है। आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

Thursday, September 3, 2015

जयपुर-चेन्नई एक्सप्रेस के दो डिब्बों के बेपटरी होने की खबर

राजस्थान में जयपुर-चेन्नई एक्सप्रेस के दो डिब्बों के बेपटरी होने की खबर है। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

जानकारी के मुताबिक, आज सुबह जब ट्रेन जयपुर स्टेशन पर आ रही थी, तभी इंजन और दो बोगियां पटरी से उतर गईं। ट्रेन की गति धीमी होने के कारण बड़ा हादसा टल गया।

Tuesday, September 1, 2015

ट्रेन की दुर्घटना में चार लोगों की मौत

मैनपुरी जिले में आज सुबह ट्रेन की दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में तीन ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि एक की अस्पताल में मौत हुई है। अभी भी दो घायलों की हालत गंभीर है। इनको आगरा मेडिकल कालेज रेफर किया गया है।
मैनपुरी के भोगांव थाना क्षेत्र में जमौरा रेलवे क्रासिंग पर आज रेलवे ट्रैक के बीच में बंद हुई टाटा मैजिक फर्रुखाबाद से शिकोहाबाद जा रही ट्रेन पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गई। मैनपुरी के औंछा थाना क्षेत्र के गांव तिसाह निवासी कुछ लोग रिश्तेदारी में भोगांव क्षेत्र में आए थे। आज सुबह दस बजे टाटा मैजिक से छह लोग वापस गांव जा रहे थे। जमौरा में मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर इनकी गाड़ी अचानक मैजिक बंद हो गई। लोगों ने धक्का लगाने का प्रयास किया लेकिन वह आगे नहीं बढ़ी। इसी बीच फर्रुखाबाद पैसेंजर ट्रेन वहां पहुंच गई। ट्रेन की टक्कर से मैजिक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसे में मैजिक चालक राजन सिंह (30), जलालुद्दीन (35) व रामौतार (30) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां घायल पुष्पा देवी ने भी दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को आगरा भेज दिया गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर जिलाधिकारी चंद्रपाल सिंह, एसपी उदय शंकर जायसवाल भी पहुंच गए। घटना के बाद ग्रामीण खासे आक्रोशित हैं। ग्रामीणों के गुस्से को देखते हुए इस रूट से गुजरने वाली शिकोहाबाद से फर्रुखाबाद पैसेंजर ट्रेन को फिलहाल रोका गया है। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।