Wednesday, May 27, 2015

यात्री गाड़ियों को रद्द कर दिया गया

राजस्थान में आरक्षण की मांग को लेकर चल रहे गुर्जर आंदोलन के कारण 27 मई को अपने प्रारंभिक स्टेशनों से चलने वाली दो यात्री गाड़ियों को रद्द कर दिया गया। पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने एक विज्ञप्ति जारी कर मंगलवार को बताया कि राजस्थान के गुर्जरों द्वारा कोटा मंडल के डुमरिया स्टेशन पर प्रदर्शन किया जा रहा है।
इस कारण से रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 12912 हरिद्वार-बलसाड़ और गाड़ी संख्या 15668 कामाख्या-गांधीधाम को रद्द करने का निर्णय लिया है। ये यात्री गाड़ियां 27 मई को अपने प्रारंभिक स्टेशन से नहीं चलेंगी। इसके अलावा पश्चिम रेलवे की भी बहुत सी यात्री गाड़ियां रद्द कर दी गई है । 

No comments: