Friday, May 8, 2015

150 ईयर्स ऑफ रेलवे इन दिल्ली

नॉर्दर्न रेलवे की दिल्ली डिविजन इन दिनों '150 ईयर्स ऑफ रेलवे इन दिल्ली' उत्सव मना रही है। इस अवसर पर गुरुवार को स्टेट एंट्री रोड पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर दिल्ली डिविजन के डीआरएम अरुण अरोड़ा ने रेलवे के 225 कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए अवॉर्ड दिए। इनमें से 15 एम्प्लॉईज को दिल्ली डिविजन स्टार से नवाजा गया। रेलवे में काम कर चुके 90 साल या इससे अधिक की उम्र वाले 17 रिटायर्ड कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एक डाक टिकट भी जारी किया गया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में सबसे पहली ट्रेन 1 अगस्त 1964 को आई थी।

No comments: