Wednesday, May 13, 2015

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) की तर्ज पर अलग कंपनी

रेलवे हाई स्पीड ट्रेन प्रॉजेक्ट के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) की तर्ज पर अलग कंपनी बनाने के बारे में सोच रही है इस प्रॉजेक्ट के तहत देश के कुछ बड़े शहरों को जोड़ा जाएगा। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फेवरेट स्कीम है। रेलवे मिनिस्टर सुरेश प्रभु ने सीनियर बोर्ड मेंबर्स के साथ प्रॉजेक्ट के स्टेटस पर मीटिंग की। इसके तहत चेन्नै, दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद और कोलकाता को हाई स्पीड ट्रेन से जोड़ने की योजना है। हाई स्पीड ट्रेन प्रॉजेक्ट की लागत 70,000 करोड़ रुपये रह सकती है।
मीटिंग में हुई चर्चा की जानकारी रखने वालों के मुताबिक, प्रभु मानते हैं कि रेलवे के पास इतने जटिल टेक्निकल प्रॉजेक्ट पर काम करने की विशेषज्ञता नहीं है। इसलिए इसके लिए अलग कंपनी बनाना ठीक रहेगा। मोदी ने हाई स्पीड ट्रेन प्रॉजेक्ट को 'डायमंड क्वॉड्रिलैटरल' नाम दिया है। संसदीय कानून के जरिये डीएमआरसी जैसी कंपनी बनाने पर रेल मिनिस्ट्री में चर्चा हुई है। इस पर मीटिंग में भी विचार हुआ। हालांकि, पहले हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन (एचएसआरसी) बनाया गया था। यह रेलवे पीएसयू रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) की सब्सिडियरी है।

No comments: