Tuesday, July 8, 2014

मुंबई और अहमदाबाद के बीच पहली बुलेट ट्रेन

रेलवे में 4 हजार महिला कॉन्स्टेबल्स की भर्ती की जाएगी।' -सदानंद गौड़ा, रेल मंत्री।
'A-1 और A कैटिगरी के स्टेशनों और चुनिंदा ट्रेनों में वाई-फाई की सुविधा दी जाएगी।'- सदानंद गौड़ा, रेल मंत्री।
'9 रूट्स पर हाई स्पीड ट्रेन चलेगी, जिनमें दिल्ली-चंडीगढ़, दिल्ली-आगरा, दिल्ली-कानपुर, दिल्ली-पठानकोट, चेन्नै-हैदराबाद रूट शामिल हैं। स्पीड 160-200 किलोमीटर प्रति घंटे की रहेगी। '
रेल मंत्री ने हीरक चतुर्भुज योजना के लिए 100 करोड़ रुपये का ऐलान किया। रेलवे यूनिवर्सिटी खोलने की बात भी कही।
'मुंबई और अहमदाबाद के बीच पहली बुलेट ट्रेन शुरू की जाएगी।' -सदानंद गौड़ा, रेल मंत्री।
'टिकट बुकिंग की सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। इंटरनेट बुकिंग में भी सुधार किया जाएगा। पोस्ट ऑफिस में भी रेल टिकट मिलेंगे।'
'हमारी कोशिश होगी कि रेलवे क्रॉसिंग्स को हटाया जाए। साथ ही अडवांस्ड टेक्नॉलजी वाली ट्रेनें शुरू की जाएंगी। इससे हादसे भी कम होंगे और मॉनिटरिंग भी दुरुस्त होगी।' -सदानंद गौड़ा, रेल मंत्री।
'साफ-सफाई के लिए हेल्पलाइन बनाई जाएगी। इसकी मॉनिटरिंग सीसीटीवी से की जाएगी। रिटायरिंग रूम्स की ऑनलाइन बुकिंग कराई जा सकेगी। इंटरनेट के जरिए प्लैटफॉर्म टिकट भी मिलेगा।'
'सुविधाओं के लिए प्राइवेट सेक्टर का सहारा लिया जाएगा। बड़े ब्रैंड्स का 'पैक्ड' रेडी टु ईट खाना मिलेगा, स्टेशनों पर फूड कोर्ट्स भी खोले जाएंगे। 50 स्टेशनों का साफ-सफाई का काम आउटसोर्स किया जाएगा।'
'सभी स्टेशनों पर PPP के जरिए फुटओवर ब्रिज, लिफ्ट और एस्केलेटर वगैरह बनाए जाएंगे। सीनियर सिटिजंस के लिए बैटरी ऑपरेटेड कार चलाई जाएंगी।'
'रेलवे को इस बार 1.49 लाख करोड़ रुपये की आमदनी होने की उम्मीद है। यात्रियों की संख्या भी 2 फीसदी बढ़ेगी। सरकार को पेंशन के लिए 28 लाख 850 करोड़ रुखने होंगे।' -सदानंद गौड़ा, रेल मंत्री।
रेल मंत्री ने कहा- रेलवे को आमदनी कम हुई, खर्च ज्यादा करने पड़े। रेलवे को टारगेट से 4160 करोड़ रुपये कम आय हुई। पेंशन देने में भी काफी रुपये खर्च हो गए।
रेल बजट में यात्री और माल भाढ़े में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई।
'सामाजिक दायित्व की योजनाओं से फायदा नहीं होता। रेलवे की आर्थिक नीति को सुधारना होगा।' -सदानंद गौड़ा, रेल मंत्री।
'रेलवे प्रॉजेक्ट्स में विदेशी निवेश की जरूरत है। इसमें एफडीआई के लिए कैबिनेट की मंजूरी ली जाएगी।' -सदानंद गौड़ा, रेल मंत्री।
'1 बुलेट ट्रेन के लिए 60 हजार करोड़ रुपये की जरूरत होती है।' -सदानंद गौड़ा, रेल मंत्री।
'पिछली सरकार ने रेलवे की आर्थिक स्थिति सुधारने पर कोई काम नहीं किया। लाइनों के दोहरीकरण पर ध्यान नहीं दिया गया।' -सदानंद गौड़ा, रेल मंत्री।
'रेलवे को नए प्रॉजेक्ट्स के लिए 1 लाख 82 हजार करोड़ रुपये की जरूरत है।' -सदानंद गौड़ा, रेल मंत्री।
'रेलवे के 359 प्रॉजेक्ट लटके हुए हैं। 9 साल में 99 योजनाओं का ऐलान हुआ, लेकिन उनमें से सिर्फ 1 प्रॉजेक्ट पर काम हो रहा है।' -सदानंद गौड़ा, रेल मंत्री।
'अभी हालत यह है कि 1 रुपया कमाने के लिए रेलवे को 94 पैसे खर्च करने पड़ते हैं। सिर्फ 6 पैसे बचते हैं।' -सदानंद गौड़ा, रेल मंत्री।
'कई इलाकों में अभी तक रेल नहीं पहुंची है। हमारी कोशिश है कि ट्रेन का विस्तार हो।' - -सदानंद गौड़ा, रेल मंत्री।
'ऑस्ट्रेलिया की जनसंख्या के बराबर यात्री रोजाना ट्रेन से ट्रैवल करते हैं। 3 लाख टन माल रोज ढोया जाता है।' -सदानंद गौड़ा, रेल मंत्री।
रेल बजट के लिए हमें कई सारे सुझाव मिले हैं और बेहतर सुविधाएं देने के लिए उनके ऊपर गौर किया गया है। -सदानंद गौड़ा, रेल मंत्री।
रेल सभी बाधाओं को दूर करके हम सभी को एक देश के रूप में जोड़ती है -सदानंद गौड़ा, रेल मंत्री।
केंद्रीय रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने बजट भाषण शुरू किया। कहा- रेल भारतीय अर्थव्यवस्था की आत्मा है।

रेल मंत्री ने संकेत दिए हैं कि इस बजट से रेलवे को दूरगामी फायदा होगा। कुछ ही देर में साफ हो जाएगा कि बजट में इसके लिए क्या खास किया गया है।

No comments: