Monday, July 14, 2014

आनंद विहार टर्मिनल पहुंचना था मगर पहुंच गई नई दिल्ली

आए दिन हो रही दुर्घटनाओं से बेपरवाह रेलवे की लापरवाही से रविवार को दिल्ली में एक 'हादसा' हो गया। रविवार शाम राजेंद्र नगर (पटना) से आ रही स्पेशल ट्रेन को गलत ट्रैक पर रवाना कर दिया गया। इस ट्रेन को आनंद विहार टर्मिनल पहुंचना था मगर वह नई दिल्ली स्टेशन चली गई। इसके बाद ट्रेन को फिर से आनंद विहार ले जाया गया। इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानी हुई और उनका काफी वक्‍त खराब हो गया।
उत्तर रेलवे ने इस लापरवाही पर साहिबाबाद के स्टेशन मास्टर, गाजियाबाद के असिस्‍टेंट स्टेशन मास्टर के अलावा ट्रेन के गार्ड और दोनों ड्राइवरों समेत 8 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है। चूक की जांच के लिए 3 सदस्‍यीय कमिटी का भी गठन किया गया है।
उत्तर रेलवे ने कहा है पटना स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन (02393) राजेंद्र नगर से खुलकर आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचती है। आनंद विहार में इस ट्रेन के पहुंचने का समय छह बजकर 13 मिनट है, लेकिन रविवार की शाम यह ट्रेन आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकी। ट्रेन मेन लाइन से होते हुए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लैटफॉर्म संख्या 6 पर पहुंच गई। 6 बजकर 25 पर इस ट्रेन को वाया शाहदरा होते हुए आनंद विहार के लिए रवाना किया गया।

No comments: