Wednesday, July 23, 2014

मुगलसराय रेल रूट पर इस्माइलपुर-रफीगंज स्टेशन के बीच विस्फोट कर रेल पटरी उड़ा दी

गया बिहार में नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। मंगलवार रात पूर्व-मध्य रेलवे के गया-मुगलसराय रेल रूट पर इस्माइलपुर-रफीगंज स्टेशन के बीच विस्फोट कर रेल पटरी उड़ा दी। नक्सलियों के इस हमले में राजधानी एक्सप्रेस बाल-बाल बची। विस्फोट की वजह से राजधानी एक्सप्रेस के आगे चल रही अडवांस पायलट इंजन पटरी से उतर गई। अडवांस पायलट इंजन ड्राइवर सुरक्षित हैं। 
प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-माओवादी ने घटना की जिम्मेदारी ली है। घटना के बाद इस मार्ग से गुजरने वाली ट्रेनों को रोक दिया गया है। भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को गोरारो स्टेशन पर रोका गया है। तीन राजधानी एक्सप्रेस सहित कई रेलगाड़ियों को विभिन्न स्टेशनों पर रोक दिया गया है। घटना मंगलवार रात करीब 11.35 बजे की है। रेल पटरियों की मरम्मत का कार्य चल रहा है।
 
औरंगाबाद के मदनपुर में 19 जुलाई को हुई पुलिस की गोलीबारी के विरोध में नक्सलियों ने बुधवार को बिहार में 24 घंटे का बंद बुलाया है। पुलिस की गोलीबारी में दो ग्रामीणों की मौत हो गई थी।
 

गौरतलब है कि पिछले महीने छपरा से दो किलोमीटर दूरी पर दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की 12 बोगियां पटरी से उतर गई थी। ट्रेन के देर रात पटरी से उतर जाने से 4 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 23 अन्य घायल हो गए।

No comments: