Wednesday, July 31, 2013

जीआरपी ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया

 राजधानी पर पथराव के मामले में जीआरपी ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। दीन दयाल गौतम नाम का यह आरोपी रेहड़ी पटरी असोसिएशन का प्रधान है। जीआरपी ने मंगलवार दोपहर आरोपी को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं, करीब डेढ़ महीने बाद भी नामजद आरोपी गिरफ्तार नहीं हो पाया है। इस मामले में जीआरपी अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। 11 जून को फोर्थ लाइन के लिए रेलवे ने गायकवाड़ कॉलोनी और बाटा पुल के नीचे तोड़फोड़ की कार्रवाई की थी। इससे गुस्साए लोगों ने बिलासपुर राजधानी पर पथराव कर दिया था। रेलवे अधिकारियों ने अपनी शिकायत में बाटा पुल के नीचे दुकान लगाने वाले विजय, गिर्राज व अन्य आरोपियों खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। नामजद आरोपी अभी तक जीआरपी के हत्थे नहीं चढ़ पाए हैं। जीआरपी थाना प्रभारी ललित कुमार का कहना है कि नामजद आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

No comments: