139 के
जरिए बुकिंग
रजिस्ट्रेशन : सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर आईआरसीटीसी और अपने बैंक में रजिस्टर्ड कराएं।
पेमेंट अथॉरिटी के लिए बैंक एमएमआईडी (मोबाइल मनी आइडेंटिफायर) और ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) देता है। (25 से भी ज्यादा बैंक यह सुविधा मुहैया करा रहे हैं)
बुकिंग का तरीका
रजिस्ट्रेशन : सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर आईआरसीटीसी और अपने बैंक में रजिस्टर्ड कराएं।
पेमेंट अथॉरिटी के लिए बैंक एमएमआईडी (मोबाइल मनी आइडेंटिफायर) और ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) देता है। (25 से भी ज्यादा बैंक यह सुविधा मुहैया करा रहे हैं)
बुकिंग का तरीका
नीचे दिए गए
टेक्स्ट के मुताबिक 139 पर
एसएमएस करें -
बुक <गाड़ी नंबर><प्रस्थान स्टेशन कोड><गंतव्य स्टेशन कोड></यात्रा तिथि (तारीख महीना)>< श्रेणी > < यात्री का नाम >< उम्र >< पुरुष/स्त्री>
बाकी डिटेल्स के साथ आपको ट्रांजैक्शन आईडी मिलेगी।
139 को नीचे लिखे टेक्स्ट में मेसेज करके पेमेंट करें : <प्राप्त ट्रांजैक्शन आईडी><<बैंक
से मिला आपका एमएमआईडी><ओटीपी, इस
ट्रांजैक्शन के लिए प्राप्त वन टाइम पासवर्ड>
<आईआरसीटीसी यूजर आईडी> और इसके बाद आपका टिकट बुक हो जाता है।
-सभी मोबाइल यूजर्स के लिए यह सेवा उपलब्ध है।
- एक एसएमएस 3 रुपये का है। हर बुकिंग के लिए 2 एसएमएस की जरूरत पड़ती है।
- 5000 रुपये से कम कीमत के टिकट के लिए पीजी प्रभार 5 रुपये और 5000 रुपये तथा इससे ज्यादा कीमत के टिकट के लिए पीजी प्रभार 10 रुपये होगा। (जैसा भी बैंक की ओर से लागू किया गया हो)
-एजेंट या आईआरसीटीसी सर्विस चार्ज : जैसा भी लागू हो।
बुक <गाड़ी नंबर><प्रस्थान स्टेशन कोड><गंतव्य स्टेशन कोड></यात्रा तिथि (तारीख महीना)>< श्रेणी > < यात्री का नाम >< उम्र >< पुरुष/स्त्री>
बाकी डिटेल्स के साथ आपको ट्रांजैक्शन आईडी मिलेगी।
139 को नीचे लिखे टेक्स्ट में मेसेज करके पेमेंट करें : <प्राप्त ट्रांजैक्शन आईडी>
<आईआरसीटीसी यूजर आईडी> और इसके बाद आपका टिकट बुक हो जाता है।
-सभी मोबाइल यूजर्स के लिए यह सेवा उपलब्ध है।
- एक एसएमएस 3 रुपये का है। हर बुकिंग के लिए 2 एसएमएस की जरूरत पड़ती है।
- 5000 रुपये से कम कीमत के टिकट के लिए पीजी प्रभार 5 रुपये और 5000 रुपये तथा इससे ज्यादा कीमत के टिकट के लिए पीजी प्रभार 10 रुपये होगा। (जैसा भी बैंक की ओर से लागू किया गया हो)
-एजेंट या आईआरसीटीसी सर्विस चार्ज : जैसा भी लागू हो।
No comments:
Post a Comment