रेलवे घूस कांड के पूरे एपिसोड के बाद रेलवे बोर्ड और
जोनल रेलवे में होने वाली हर एक अफसर की नियुक्ति को एक पक्ष संशय की दृष्टि से
देख रहा है, तो
नियुक्ति करने वाला पक्ष संभल कर काम कर रहा है। हाल ही में रेलवे बोर्ड द्वारा
डिविजनल रेलवे मैनेजरों की नई लिस्ट जारी की गई है, इसके बाद
नए जनरल मैनेजरों की नियुक्ति को लेकर लॉबीइंग तेज हो गई है। रेलवे बोर्ड से जुड़े
सूत्रों के अनुसार, जीएम पैनल में शामिल ऑफिसर्स दिल्ली का
चक्कर लगाना शुरू कर चुके हैं।
सेंट्रल रेलवे के पूर्व जीएम सुबोध जैन के मेंबर इंजिनियरिंग बनने तथा घूस कांड में गिरफ्तार वेस्टर्न रेलवे के पूर्व जीएम महेश कुमार के जाने के बाद से ही दोनों जोनल रेलवे में महाप्रबंधक का पद खाली है। फिलहाल सेंट्रल रेलवे के महाप्रबंधक का अतिरिक्त कार्यभार डीजल लॉकोमोटीव र्वक्स के जीएम बी.पी. खरे और वेस्टर्न रेलवे के लिए उत्तर-पश्चिम रेलवे के जीएम आर.सी. अग्रवाल संभाल रहे हैं। 12 अप्रैल को सुबोध जैन को मेंबर इंजिनियरिंग और 2 मई को महेश कुमार को मेंबर स्टाफ पद दिया गया था, इसके बाद कुमार गिरफ्तार हो गए थे।
फिलहाल नए जीएम के लिए रेलवे बोर्ड में कई उठा-पटक चल रही है। बोर्ड द्वारा पिछले दिनों जारी किए गए नए जीएम पैनल के अनुसार नवीन टंडन (रेलवे बोर्ड, अडिशनल मेंबर इलैक्ट्रिकल) और पी.के. श्रीवास्तव (रेलवे बोर्ड, अडवाइजर प्लानिंग) वरिष्ठता के हिसाब से महाप्रबंधक के पद के प्रमुख दावेदार हैं। सेंट्रल रेलवे में चूंकि एसी-डीसी कनर्वज का काम पूरा होना है, इसलिए नया जीएम इलैक्ट्रिकल से ही बनाए जाने की संभावना है।\
'रेल गेट' का खुलासा होने के बाद से ही अफसरों की नियुक्ति को लेकर रेल प्रशासन सावधानी से कदम उठा रहा है। लेकिन अब मंडल रेल प्रबंधकों और देवी प्रसाद पांडे के मेंबर ट्रैफिक बनने के बाद नए जीएम की नियुक्ति को लेकर भी कार्रवाई तेज हो गई है। फिलहाल सभी जोनल रेलवे में 5 वरिष्ठ रेल अधिकारियों के ओपन लाइन के जीएम बनने के रास्ते खुल गए हैं। रेलवे बोर्ड के सूत्रों के अनुसार, 15 अगस्त से पहले नए जीएम की पोस्टिंग कर दी जाएगी।
'नए जीएम पैनल की लिस्ट रेलवे बोर्ड द्वारा इसी सप्ताह के अंत तक प्रधानमंत्री कार्यालय में पहुंचनी थी। वैसे हाल ही में मंडल प्रबंधकों की नियुक्ति में भी कुछ गड़बड़ियां हुई है, उसे देखकर तो यही कहा जा सकता है कि रेलवे बोर्ड में नए जीएम पद के लिए भी तगड़ी लॉबी बन रही है।'
सेंट्रल रेलवे के पूर्व जीएम सुबोध जैन के मेंबर इंजिनियरिंग बनने तथा घूस कांड में गिरफ्तार वेस्टर्न रेलवे के पूर्व जीएम महेश कुमार के जाने के बाद से ही दोनों जोनल रेलवे में महाप्रबंधक का पद खाली है। फिलहाल सेंट्रल रेलवे के महाप्रबंधक का अतिरिक्त कार्यभार डीजल लॉकोमोटीव र्वक्स के जीएम बी.पी. खरे और वेस्टर्न रेलवे के लिए उत्तर-पश्चिम रेलवे के जीएम आर.सी. अग्रवाल संभाल रहे हैं। 12 अप्रैल को सुबोध जैन को मेंबर इंजिनियरिंग और 2 मई को महेश कुमार को मेंबर स्टाफ पद दिया गया था, इसके बाद कुमार गिरफ्तार हो गए थे।
फिलहाल नए जीएम के लिए रेलवे बोर्ड में कई उठा-पटक चल रही है। बोर्ड द्वारा पिछले दिनों जारी किए गए नए जीएम पैनल के अनुसार नवीन टंडन (रेलवे बोर्ड, अडिशनल मेंबर इलैक्ट्रिकल) और पी.के. श्रीवास्तव (रेलवे बोर्ड, अडवाइजर प्लानिंग) वरिष्ठता के हिसाब से महाप्रबंधक के पद के प्रमुख दावेदार हैं। सेंट्रल रेलवे में चूंकि एसी-डीसी कनर्वज का काम पूरा होना है, इसलिए नया जीएम इलैक्ट्रिकल से ही बनाए जाने की संभावना है।\
'रेल गेट' का खुलासा होने के बाद से ही अफसरों की नियुक्ति को लेकर रेल प्रशासन सावधानी से कदम उठा रहा है। लेकिन अब मंडल रेल प्रबंधकों और देवी प्रसाद पांडे के मेंबर ट्रैफिक बनने के बाद नए जीएम की नियुक्ति को लेकर भी कार्रवाई तेज हो गई है। फिलहाल सभी जोनल रेलवे में 5 वरिष्ठ रेल अधिकारियों के ओपन लाइन के जीएम बनने के रास्ते खुल गए हैं। रेलवे बोर्ड के सूत्रों के अनुसार, 15 अगस्त से पहले नए जीएम की पोस्टिंग कर दी जाएगी।
'नए जीएम पैनल की लिस्ट रेलवे बोर्ड द्वारा इसी सप्ताह के अंत तक प्रधानमंत्री कार्यालय में पहुंचनी थी। वैसे हाल ही में मंडल प्रबंधकों की नियुक्ति में भी कुछ गड़बड़ियां हुई है, उसे देखकर तो यही कहा जा सकता है कि रेलवे बोर्ड में नए जीएम पद के लिए भी तगड़ी लॉबी बन रही है।'
No comments:
Post a Comment