Monday, March 29, 2010

दिल्ली-पलवल रेलमार्ग पर ट्रेनों को रफ्तार बढ़ाने की कोशिश

दिल्ली-पलवल रेलमार्ग पर ट्रेनों को रफ्तार बढ़ाने की कोशिश तेज हो गई है। रेलवे अब इस ट्रैक पर 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनों को दौड़ाना चाहती है। इसके लिए फोर्थ लाइन से पहले ही थर्ड लाइन को बदलने का काम पूरा कर लिया जाएगा। 45 केजी आयरन वाली थर्ड लाइन को बदल कर 60 केजी आयरन का किया जाएगा। रेलमार्ग के सहायक खंड अभियंता जे. एल. मीणा ने बताया कि इस ट्रैक में कई जगह खराबी आ गई है। ट्रैक के स्लीपर कई जगह खराब हो चुके हैं। साथ ही यह ट्रैक भी बेहद पुराना हो चुका है। जिसकी वजह से इस पर ट्रेनों की स्पीड कम हो गई है। यही वजह है कि अब इसे बदलना लाजमी हो गया है। अप्रैल के अंत तक यह काम शुरू हो सकता है। इससे आगरा जाने वाले पर्यटकों को सहूलियत होगी। उन्होंने बताया कि जिस समय लाइन को बदलने का काम चलेगा, सिर्फ उस समय के लिए थर्ड लाइन पर रेल यातायात बंद रहेगा।

No comments: