Monday, March 22, 2010

दिल्ली मेट्रो की पहली स्टैंडर्ड गेज लाइन पर ट्रेनें दौड़नी शुरू हो जाएंगी।

रेड, येलो और ब्लू के बाद अब ग्रीन लाइन मेट्रो में पैसेंजरों को स फर करने के लिए इसी महीने ग्रीन सिग्नल मिलने की उम्मीद है। हालांकि अभी मेट्रो रेल लाइन को चालू करने से पहले कमिश्नर रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) की मंजूरी मिलनी है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसी महीने सीआरएस इस लाइन का इंस्पेक्शन करेंगे। उनकी इजाजत मिलने के बाद इसी महीने के अंतिम सप्ताह में दिल्ली मेट्रो की पहली स्टैंडर्ड गेज लाइन पर ट्रेनें दौड़नी शुरू हो जाएंगी। इंदलोक और मुंडका के बीच शुरू की जा रही इस लाइन के साथ कुछ ऐसी खासियतें भी जुड़ी हुई हैं, जो पैसेंजरों को पहली बार देखने को मिलेंगी। दिल्ली मेट्रो के दूसरे फेज की यह पहली ऐसी मेट्रो रेल लाइन होगी, जो पूरी तरह से इंडिपेंडेंट होगी। अब तक की जिन चार लाइनों को चालू किया गया है, वे पहले से ही चल रही किसी न किसी मेट्रो रेल लाइन का ही एक्सटेंशन थीं लेकिन यह ऐसी लाइन है, जो मुंडका से चलेगी और इंदलोक तक आएगी और मौजूदा इंदलोक स्टेशन से जुड़ेगी लेकिन इसके बावजूद इस लाइन पर दौड़ने वाली ट्रेनें इंदलोक आकर टमिर्नेट हो जाएंगी। हालांकि बाद में इसी साल इस लाइन को एक्सटेंशन देते हुए उसे कीतिर् नगर मेट्रो स्टेशन से भी जोड़ दिया जाएगा। इस तरह से महज दो किमी की लाइन बिछाकर मेट्रो उन पैसेंजरों के सफर को छोटा कर देगी, जो रिठाला, कश्मीरी गेट और कीर्ति नगर से होते हुए द्वारका की ओर आना-जाना चाहेंगे। दिल्ली मेट्रो रेल लाइन के प्रवक्ता के मुताबिक नई शुरू होने वाली इंदलोक-मुंडका लाइन का काम लगभग पूरा हो चुका है। शनिवार को दिल्ली मेट्रो के प्रबंध निदेशक ई. श्रीधरन ने 15.01 किमी लंबी इस लाइन का जायजा लिया। उन्होंने इस लाइन के मुख्य स्टेशनों केअलावा इस लाइन की ट्रेनों के लिए तैयार किया गया मुंडका मेट्रो डिपो का भी जायजा लिया। दिल्ली मेट्रो का टारगेट इसी महीने इस लाइन को पब्लिक के लिए शुरू करने का है। कमिश्नर रेलवे सेफ्टी आर. के. कर्दम ने बताया कि उन्हें इस लाइन से जुड़े कुछ कागजात अभी मिलने हैं। जैसे ही ये कागजात आ जाएंगे, उसके बाद वे इस लाइन का इंस्पेक्शन करेंगे।

No comments: