Thursday, March 19, 2015

40 पुलिसकर्मी पकड़े गए

मंगलवार को रेलवे मैजिस्ट्रेट ने जब बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया, तो अजीब सा वाकया सामने आया। ऐसे 40 पुलिसकर्मी पकड़े गए, जो टीटीई की नजरों से बचने के लिए टॉइलट में छिपे हुए थे।
रेलवे मैजिस्ट्रेट वी.के. सिंह ने महाकौशल एक्सप्रेस और छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में सरप्राइज़ चेकिंग की। मैजिस्ट्रेट के साथ आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट और 5 सिक्यॉरिटी गार्ड भी थे। इन ट्रेनों को आगरा और मथुरा के बीच यात्रा करने के लिए के बेहद सुविधाजनक माना जाता है।

अभियान के दौरान कुल 103 लोगों का चालान किया गया, जिनमें 40 सिविल पुलिसकर्मी थे। जाहिर है, ये लोग अक्सर इन्हीं ट्रेनों से सफर करते रहे होंगे। इन्हें उम्मीद नहीं थी कि इस तरह से अचानक चेकिंग होगी और ये पकड़े जाएंगे। अजीब बात यह रही कि ये लोग टॉइलट्स में छिपकर सफर कर रहे थे।
इस अभियान के तहत 29, 780 रुपये जुर्माना वसूला गया, जिसमें से 11,990 रुपये पुलिसकर्मियों से लिए गए। ये लोग आगरा और मथुरा में विभिन्न जगहों पर तैनात हैं।

No comments: