Saturday, March 7, 2015

10 साल से गुड़गांव स्टेशन पर मेटल डिटेक्टर की डिमांड

होली को लेकर इस वक्त रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ काफी बढ़ गई है। सिटी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं, लेकिन होली से ठीक पहले स्टेशन से दो मेटल डिटेक्टर हटा दिए गए हैं। ये मेटल डिटेक्टर यूएस प्रेजिडेंट के भारत दौरे को लेकर लगा गए थे। कहा जा रहा है कि दिल्ली डिविजन ने ये मेटल डिटेक्टर भेजे थे और अब उन्होंने इन्हें वापस मंगवा लिया है। ऐसे में अब यात्री बिना किसी जांच के प्लेटफॉर्म में पहुंच रहे हैं।
पिछले करीब 10 साल से गुड़गांव स्टेशन पर मेटल डिटेक्टर की डिमांड थी। ऐसे में जब यह मेटल डिटेक्टर आए तो रेलवे स्टेशन के अधिकारियों ने राहत की सांस ली। गुड़गांव स्टेशन को इससे पहले कई बार उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं। हरियाणा रेलवे राजकीय पुलिस ने भी इस स्टेशन को अति संवेदनशील स्टेशनों की श्रेणियों में शुमार किया है। लेकिन इसके बावजूद इन मेटल डिटेक्टर को हटा लिया जाना अपने आप में कई सवाल खड़े कर रहा है। इतना ही नहीं यूएस प्रेजिडेंट के दौरे को लेकर स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की फाइल एक बार फिर तेजी से आगे बढ़ने लगी थी, लेकिन अब यह फाइल एक बार फिर ठंडे बस्ते में चली गई है। गुड़गांव स्टेशन से हर 6 मिनट में एक ट्रेन गुजरती है। शताब्दी, राजधानी समेत यहां डबल डेकर ट्रेनें ठहरती हैं और हजारों यात्री यहां से चढ़ते-उतरते हैं। स्टेशन पर प्रतिदिन एक से डेढ़ लाख पैसेंजर सफर करते हैं। लेकिन मेटल डिटेक्टर हटा लिए जाने से अधिकारी निराश हैं।

दैनिक यात्री संघ के महासचिव पी. एल. वर्मा के अनुसार इस रूट का कोई स्टेशन सुरक्षित नहीं है। जीआरपी और आरपीएफ में कर्मियों की कमी है। यात्रियों की चेकिंग के कहीं कोई इंतजाम नहीं है।

No comments: