आगरा में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर गुरुवार को
वकीलों ने आगरा और मथुरा में रेल रोका। इस दौरान आगरा में वकीलों ने राजा की मंडी
स्टेशन पर मालगाड़ी रोककर जमकर नारेबाजी के साथ हंगामा किया। वहीं, मथुरा में वकीलों ने
मथुरा-कासगंज पैसेंजर ट्रेन को रोककर उसके इंजन पर चढ़ गए और नारेबाजी की। आगरा और
मथुरा में अप और डाउन ट्रैक बाधित होने की वजह से कई ट्रेनें अपने तय समय से लेट
चलीं। आगरा के राजा मंडी रेलवे स्टेशन पर वकील सुबह करीब 10 बजे से पहुंचने लगे
थे। दोपहर 12 बजे तक वकीलों की संख्या सैंकड़ों में पहुंच गई। इसके बाद वकील पटरी पर आ
गए। एक माल गाड़ी को रोककर उसके इंजन पर चढ़ गए। मथुरा में वकीलों ने मथुरा-कासगंज
एक्सप्रेस को रोककर उसके इंजन पर चढ़कर नारेबाजी की। वकीलों को हटाने के लिए भारी
संख्या में पुलिस बल पहुंचा, लेकिन वकीलों के आगे उनकी नहीं चली। इस दौरान मुसाफिरों को परेशानियों का
समाना करना पड़ा
Saturday, February 7, 2015
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment